ड्रग्स केस में तमिल एक्टर श्रीकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि एक्टर के तार प्रसाद से जुड़े है. दिसके बाद पुलिस ने जांच का शिकंजा और टाइट कर दिया है.
Trending Photos
Srikant Arrested Drug Case: जाने माने तमिल एक्टर श्रीकांत (Srikant) से जुड़ी बड़ी खबर है.रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स केस में एक्टर को चेन्नई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि उन्हें पूछताछ के लिए Nungambakkam पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. एक्टर के ब्लड सैंपल को लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. जिससे उनके तार प्रसाद से जुड़े. लिहाजा एक्टर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया.
प्रसाद से जुड़े तार
इससे पहले पुलिस ने AIADMK के पूर्व पदाधिकारी प्रसाद को गिरफ्तार किया था.ये गिरफ्तारी चेन्नई के एक पब में झगड़े की जांच के दौरान हुई.इस जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को ड्रग्स के इस्तेमाल का पता चला.जिसके बाद पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के दायरे को और ज्यादा बढ़ा दिया.फिलहाल, पुलिस इस जांच में जुटी है कि कही इस केस में और तमिल सितारों का किसी तरह से कनेक्शन तो नहीं है.
क्या खरीदी थी एक ग्राम कोकीन?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसाद ने पुलिस पूछताछ में ये कबूल किया कि उसने श्रीकांत को ड्रग्स सप्लाई किया था. वहीं, एक रिपोर्ट में भी हिंट मिला है कि श्रीकांत ने एक ग्राम कोकीन 12 हजार रुपये में खरीदी थी.इस कनेक्शन से पुलिस इस जांच में जुटी है कि क्या तमिल इंडस्ट्री में इस ड्रग्स के तार कहां तक जुड़े हुए हैं.
इन फिल्मों में आए नजर
श्रीकांत ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. इन्होंने साल 2002 में तमिल फिल्म रोजा कोट्टम से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद कई फिल्मों में नजर आए. इसके बाद साल 2023 में तेलुगू फिल्म 'ओकारिकू ओकारू' में काम किया, इनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में में Kana Kandaen', 'Adavari Matalaku Ardhalu Verule शामिल हैं. ये आखिरी बार स्क्रीन पर तमिल फिल्म Konjam Kadhal Konjam Modhal में नजर आए थे.