Malavika Mohanan की फिल्म 'द राजासाहब' की फिल्म से उनका लुक रिवील हो गया है. एक्ट्रेस सफेद कलर की साड़ी में कैमरे के सामने पोज देती नजर आई. इस लुक को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Trending Photos
The RajaSaab Malavika Mohanan: प्रभास की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'द राजासाहब' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म से प्रभास का लुक तो काफी वक्त पहले ही आउट हो गया था. वहीं अब, इससे फिल्म की लीड एक्ट्रेस मालविका मोहनन का लुक रिवील हुआ है. जिसमें वो सफेद साड़ी पहन पोज देती नजर आ रही हैं.
सफेद साड़ी में मालविका
इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने उनके कैरेक्टर का पहला लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'द राजासाहब' की टीम हमारी खूबसूरत दीवा मालविका मोहनन को जन्मदिन की बधाई. वो अपनी परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध करने को तैयार हैं.'तस्वीर में मालविका सफेद साड़ी पहनी हुई हैं और साथ में व्हाइट कलर का कबूतर भी नजर आ रहा है.
मालविका के लुक को फैंस कर रहे पसंद
मालविका के फैंस को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही लगातार रिएक्ट कर उनके इसल लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लुक लाइक ए एंजल. दूसरे यूजर ने लिखा- खूबसूरत मालविका मोहनन.'द राजासाब' में साउथ इंडियन स्टार प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे सितारे हैं. पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर मारुति हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी.
क्या सही में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं मृणाल ठाकुर और धनुष? VIDEO से भड़की और चिंगारी
95 प्रतिशत शूटिंग पूरी
आईएएनएस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके मेकर्स ने बताया था कि फिल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई है. सिर्फ 3 गाने और कुछ शूटिंग बाकी है. इसके निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा- 'हमारे पास अभी 3 गाने शूट करने बाकी हैं. इसके अलावा, कुछ छोटे-मोटे पैचवर्क बाकी हैं, जिन्हें पूरा करना होगा. इसमें कई सुपरनैचुरल किरदार भी दिखाई देंगे. इससे पहले मालविका 'युध्रा', 'क्रिस्टी', 'मारन', 'मास्टर' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ये मुख्य रूप से तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती है. इनकी एक्टिंग के अलावा लोग उनकी खूबसूरती के मुरीद है. ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.