Sara Ali Khan: सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिनमें उन्होंने ये बताया कि बॉलीवुड में उनका फेवरेट कपल कौन है. इस दौरान उनका फेस एक्सप्रेशन्स भी जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Sara Ali Khan Favorite Bollywood Couple: सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसके लॉन्च के कई सारे वीडियो सोश मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी दौरान जब सारा अली खान मीडिया से बात कर रही थीं, तब एक रिपोर्टर ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनने के बाद उनके फेस एक्सप्रेशन्स वायरल हो गए, जिसने सभी का ध्यान खींचा.
सवाल था कि उन्हें बॉलीवुड का कौन-सा शादीशुदा कपल सबसे पसंद है? इस सवाल को सुनते ही सारा थोड़ी देर के लिए चुप हो गईं और सोच में पड़ गईं. सभी को ऐसा लगा जैसे उन्होंने इतने पर्सनल सवाल की उम्मीद नहीं थी. जब सारा जवाब देने में हिचक रही थीं, तो नीना गुप्ता ने कुछ हंसी मजाक करते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की. उन्होंने हंसते हुए रिपोर्टर से कहा कि उन्होंने सारा को मुश्किल में डाल दिया. इस बीच सारा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.
कौन है सारा का फेवरेट कपल?
उन्होंनेकहा, 'मेरे पापा और करीना'. सारा का ये जवाब सुनकर वहां बैठे लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई. लेकिन रिपोर्टर यहीं नहीं रुका. उसने सारा से पूछा कि उन्हें सैफ और करीना की रिलेशनशिप में सबसे अच्छी बात क्या लगती है? इससे पहले कि सारा कुछ बोल पातीं, उनके को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने कहा, 'इसका जवाब अगली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मिलेगा?'. फिर पंकज त्रिपाठी ने भी मजे लेते हुए कहा, 'क्या आप इसे अलग से कहीं छापोगे?'.
करण जौहर ने भी पूछा था ऐसा सवाल
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब सारा से उनके परिवार को लेकर सवाल पूछे गए हों. इससे पहले ‘कॉफी विद करण’ शो में करण जौहर ने भी सारा से करीना के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा था. करण ये जानना चाहते थे कि क्या उन्होंने कभी करीना को ‘छोटी मम्मी’ कहा है? इस पर सारा ने मजाक में हंसते हुए कहा था, 'अगर मैं करीना को छोटी मम्मी बुलाऊं तो उन्हें नर्वस ब्रेकडाउन हो जाएगा'. बता दें, उनकी फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ अगरे महीने 4 जुलाई को आने वाली है.
फैंस को फिल्म का इंतजार
इस फिल्म को फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कई जाने-माने कलाकार एक साथ नजर आएंगे, जिनमें सारा अली खान के अलावा आदित्य रॉय कपूर, नीनाआ गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, अली फजल और सस्वता चटर्जी जैसे सितारे शामिल हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया और वे फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.