Sanjay Dutt on Dhurandhar The Raja Saab Clash: संजय दत्त ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' तोड़ीं चुप्पी. संजय दत्त ने बताया कि वो नहीं चाहते हैं कि दोनों की टक्कर हो.
Trending Photos
Sanjay Dutt on Dhurandhar-The Raja Saab Clash: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जबकि कई फिल्में आने को तैयार हैं. अभी हाल ही में हाल ही में उनकी फिल्म 'केडी-द डेविल' का टीजर जारी हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन प्रेम ने किया है. संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में द्रुवा सरजा, शिल्पा शेट्टी और रेशमा नानैया अहम रोल में नजर आएंगे. 'केडी-द डेविल' के टीजर लॉन्च पर संजय दत्त ने प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की 5 दिसंबर के दिन होने जा रही टक्कर पर बयान दिया है. 'द राजा साब' के साथ संजय दत्त रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का भी अहम हिस्सा हैं.
'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश पर बोले संजय दत्त
इवेंट के दौरान जब अभिनेता संजय दत्त से 5 दिसंबर को अपनी दो रोमांचक फिल्मों ‘द राजा साहब’ और ‘धुरंधर’ के क्लैश पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया. तो इस पर संजय दत्त ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है क्योंकि मैं दो अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा रहा हूं. ‘धुरंधर’ में मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वह ‘द राजा साहब’ में मेरे किरदार से बिल्कुल अलग है. अभिनेता ने आगे कहा कि मैं वाकई नहीं चाहता कि इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो. मुझे उम्मीद भी है कि ऐसा नहीं होगा. हर फिल्म का अपना एक सफर होता है. फिर भी मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं इतने सारे किरदार निभा पाया.
‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक जारी
बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक 6 जुलाई को जारी किया गया. इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अदित्य धर ने किया है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. जबकि प्रभास स्टारर ‘द राजा साहब’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें प्रभास के साथ मालविका मोहनन, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी हैं. इसका निर्देशन मारुति ने किया है.