Govinda सुनीता के तलाक की खबरों पर भांजे कृष्णा और बहूरानी कश्मीरा ने चुप्पी तोड़ी है. इन दोनों ने इस खबर को हॉरिबल अफवाह बताया. साथ ही ऐसी बात कह दी कि बयान अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Trending Photos
Govinda Sunita Divorce Kashmeera Krushna: गोविंदा और सुनीता के 37 साल के रिश्ते पर तलाक की तलवार लटकी हुई है. परिवार के करीबी सूत्रों ने सुनीता के डिवोर्स नोटिस का हिंट दिया तो वहीं गोविंदा ने कुछ भी करने से इंकार करके अपने फिल्मों में फोकस करने की बात करने लगे. इस बीच गोविंदा की भांजी आरती सिंह के बाद भांजे कृष्णा अभिषेक और बहूरानी कश्मीरा ने चुप्पी तोड़ी है. इन दोनों ने तलाक की खबरों को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.
कृष्णा-कश्मीरा का दो टूक जवाब
न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए भांजे कृष्णा अभिषेक ने तलाक की खबरों को खारिज कर दिया. एक्टर ने कहा- 'ये हो ही नहीं सकता. वो लोग तलाक नहीं ले सकते.' वहीं, कृष्णा की वाइफ और गोविंदा की बहूरानी कश्मीरा ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'मैं उनकी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा नहीं जानती. लेकिन इतना कह सकती हूं कि ये हॉरिबल अफवाह है.'
आरती ने कहा- बेसलेस
गोविंदा के भांजे और बहूरानी ने इन खबरों को बेतुका बताया तो भांजी आरती सिंह ने भी इन खबरों को बेसलेस कहा. हालांकि गोविंदा की बेटी टीना और गोविंदा की वाइफ सुनीता ने इन खबरों को लेकर कुछ भी अभी तक नहीं कहा है.
बेतुकी गॉसिप सिर्फ स्ट्रेस बढ़ाती
इसके साथ ही आरती ने कहा- 'मैं इस वक्त मुंबई में नहीं हूं. ना ही किसी के टच में हूं. ये सब मात्र अफवाह हैं. इन दोनों का रिश्ता मजबूत है. मुझे नहीं पता कि लोगों को ये झूठी खबरें कहां से मिली?लोगों को दूसरे के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाने से पहले सोचना चाहिए. यहां तक कि कुछ दिन पहले मेरे तलाक की खबरें भी आई थीं जो बाद में झूठी साबित हुईं. इस तरह की बेतुकी गॉसिप सिर्फ स्ट्रेस बढ़ाती है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.