'ये नया नया पैदा हुआ है...' कपिल शर्मा पर फिर भड़के मुकेश खन्ना, उतारा गुस्सा बोले- इसे बिल्कुल भी कर्टसी नहीं है
Advertisement
trendingNow12714739

'ये नया नया पैदा हुआ है...' कपिल शर्मा पर फिर भड़के मुकेश खन्ना, उतारा गुस्सा बोले- इसे बिल्कुल भी कर्टसी नहीं है

Mukesh Khanna कपिल शर्मा फिर भड़क गए हैं. मुकेश ने कपिल शर्मा पर अपनी भड़ास निकाली. एक्टर ने कपिल शर्मा को इतनी खरी खोटी सुनाई की उनका बयान आग रहा है.

मुकेश खन्ना और कपिल शर्मा
मुकेश खन्ना और कपिल शर्मा

Mukesh Khanna on Kapil Sharma: 'शक्तिमान' (Shaktimaan) बनकर लोगों के दिलों को जीतने वाले मुकेश खन्ना अब अपने बयानों की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. हर मुद्दे पर बेबाक बयानबाजी करने वाले एक्टर ने कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा को खूब खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन अब एक्टर का पारा फिर से एक बार चढ़ गया है और फिर कपिल शर्मा पर हल्ला बोला है. मुकेश खन्ना ने ना केवल कपिल को जमकर सुनाया बल्कि कहा कि पूरी दुनिया मेरे पैर छूती ये कपिल नया पैदा हुआ है क्या.

वो नया नया पैदा हुआ था

मुकेश खन्ना ने ये सब बातें हार ही में शारदुल के पॉडकास्ट में आकर कहीं. इस बातचीत में मुकेश ने ग्लोबल अवॉर्ड का किस्सा सुनाया. मुकेश खन्ना ने कहा- 'मैंने किसी को कहा था कि मैं कपिल शर्मा को पसंद नहीं करता.इसी वजह से उसके शो पर भी नहीं जाता. ये स्टोरी सभी के लिए आईओपनर है. मुझे पता है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है. ग्लोबल अवॉर्ड में मुझे अवॉर्ड दिया जा रहा था और कपिल को भी. जो उस वक्त नया नया पैदा हुआ था. कॉमेडी सर्कस कर रहा था.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shemaroo TV (@shemaroo.tv)

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

बिल्कुल करटसी नहीं 

मुकेश खन्ना ने आगे कहा- 'वो मेरे पास बैठा और पहचाना तक नहीं. वो करीबन 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा. जैसे ही उसका नाम आया. उसने अवॉर्ड लिया और वहां से चला गया.' मुकेश ने कहा कि 'इंडस्ट्री के बाकी लोग उनकी काफी इज्जत करते हैं. यहां तक कि मैं अमित जी से कई बार मिला हूं. एक बार में लंदन से वापस आ रहा था तभी उनके मुलाकात हो गई. हम लोग एक दूसरे को नहीं जानते थे. लेकिन ये तो दोनों जानते थे कि दोनों ही एक्टर हैं. हम लोगों ने बात की. मैं और ऋतिक एयरपोर्ट पर खड़े थे एक साथ. वो मिले और कहा कि इस वक्त एयरपोर्ट पर दो सुपरस्टार्स एक साथ खड़े हैं. जिससे आप कभी मिले भी नहीं हो इतना बड़ा कॉम्पलिमेंट दे रहो हो. ये है अपनी इंडस्ट्री. लेकिन कपिल को कोई भी कर्टसी नहीं है.'

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;