Dipika Kakar: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनको स्टेज 2 का लिवर कैंसर हो गया है, जिससे वो जंग लड़ रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके 1 साल के बेटे रुहान को इस बारे में पता चला तो उसका रिएक्शन कैसा था?
Trending Photos
Dipika Kakar Liver Cancer: 'ससुराल सिमर का', 'झलक दिखला जा 8', 'नच बलिए 8' और 'बिग बॉस 12' जैसे कई फेमस टीवी शो का हिस्सा रहीं दीपिका कक्कड़ ने बताया है कि वे स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने ये शॉकिं खबर अपने यूट्यूब व्लॉग और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. व्लॉग में उनके साथ उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम भी नजर आए. दोनों ने बताया कि ये खबर उनके लिए और पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है. खासतौर पर उनके बेटे रूहान के लिए.
रुहान अभी सिर्फ 1 साल का है. व्लॉग में दीपिका ने बताया कि 'कैंसर' शब्द ही डराने वाला होता है. उन्होंने कहा, 'कैंसर एक ऐसा शब्द है जिससे सब डरते हैं, चाहे मरीज हो या उसका परिवार. लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि ये बीमारी अभी ऐसी स्टेज में है, जब इसका इलाज आसानी से हो सकता है. हम बस हिम्मत बनाए हुए हैं'. शोएब ने भी बताया कि वो और दीपिका पूरे हौसले से इस मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं और परिवार उनका साथ दे रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटे का क्या रिएक्शन था.
कुछ ऐसा था बेटे रुहान का रिएक्शन
शोएब ने ये भी बताया कि उनका 1 साल का बेटा रूहान भी घर के माहौल में बदलाव को महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूहान बहुत समझदार है और उसे लग रहा है कि कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने बताया, 'उसने दूध पीना भी बंद कर दिया है'. दीपिका ने भी बताया, 'मम्मा ठीक नहीं है, ये वो समझ गया है. दिन में एक-दो बार आकर कुछ कहता है, लेकिन उसे सब महसूस हो रहा है'. उन्होंने बताया कि परिवार साथ है और वो लोग मजबूत बने हुए हैं. दीपिका ने बताया कि उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द हो रहा था.
स्टेज 2 के कैंसर से लड़ रहीं जंग
इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया. जब स्कैन हुआ, तो पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है. इसके बाद टेस्ट हुआ तो पता चला कि ये ट्यूमर कैंसर है और वो भी सेकंड स्टेज का. ये सुनकर दीपिका और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा. दीपिका ने कहा कि पिछले कुछ हफ्ते बहुत मुश्किल रहे. उन्होंने बताया, 'जैसा कि आप सब जानते हैं, पिछला कुछ वक्त हमारे लिए बहुत मुश्किल रहा है. पेट में दर्द के कारण अस्पताल गई और वहां पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल जितना ट्यूमर हैं'.
फैंस से दुआ करने की अपील की
उन्होंने आगे बताया, 'और फिर ये भी पता चला कि ये सेकंड स्टेज कैंसर है. ये हमारे जीवन का सबसे मुश्किल समय है'. हालांकि कैंसर की खबर से दुख जरूर है, लेकिन दीपिका उम्मीद नहीं छोड़ रहीं. उन्होंने कहा, 'मैं पूरी पॉजिटिव सोच के साथ इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं. इंशाअल्लाह मैं इससे बाहर निकलूंगी. मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है और आप सबकी दुआएं और प्यार मिल रहा है. उसी के सहारे मैं इस मुश्किल वक्त को भी पार कर लूंगी'. साथ ही दीपिका ने सभी से दुआओं में याद रखने की अपील भी की.