'ये चीज हमारा पीछा ही नहीं छोड़ रही...' जलाने के बाद भारती सिंह के घर फिर लौटी लबूबू गुड़िया, बोलीं- मुझे डर लग रहा
Advertisement
trendingNow12878132

'ये चीज हमारा पीछा ही नहीं छोड़ रही...' जलाने के बाद भारती सिंह के घर फिर लौटी लबूबू गुड़िया, बोलीं- मुझे डर लग रहा

Labubu Doll को भारती सिंह ने जला दिया था. लेकिन उनके घर पर फिर से लबूबू डॉल आ गई है. जिससे भारती काफी ज्यादा डरी हुई हैं. उनका कहना है कि वो इनका पीछा नहीं छोड़ रही है.

भारती सिंह
भारती सिंह

Bharti Singh Labubu Doll: लबूबू डॉल का क्रेज लोगों के बीच जबरदस्त है. हालांकि कुछ लोग लगातार ये दावा भी कर रहे हैं कि ये नकारात्मक एनर्जी से कनेक्टेड है. जिसकी वजह से कई सेलेब्स, आम लोग यहां तक कई ज्योतिषी भी इस डॉल को खुद के पास ना रखकर जलाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में कुछ दिन पहले कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इस डॉल को जलाने वाला एक वीडियो शेयर किया. जिसके बाद भारती ने खुलासा किया कि ये डॉल उनका अभी भी पीछा नहीं छोड़ रही है.

भारती के घर लौटी लबूबू डॉल

भारती सिंह और हर्ष के पॉडकास्ट में राज कुंद्रा आए. जहां पर भारती और हर्ष को ये लबूबू डॉल फिर से मिल गई. ये डॉल इन दोनों को राज कुंद्रा ने गिफ्ट में दी. जिसके बाद भारती ने कहा- 'ये चीज हमारा पीछा ही नहीं छोड़ रही.'

लोनावला से दूर करेंगी दफन

इस पर राज कुंद्रा ने भारती से कहा कि ये काफी महंगी और यूनीक है. भारती को जैसे ही राज ने ये डॉल दी तो वो बिल्कुल भी खुश नहीं हुई. भारती ने कहा- 'तुमने ये मुझे देकर बिल्कुल भी ठीक नहीं किया है. तभी भारती ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा कि ये राज के मेहनत के पैसों से आई है. अब तो मैं इसे जला भी नहीं सकती. मैं अब इसे दफन करूंगी सीधे. वो भी लोनावला से कई किलोमीटर दूर.'

भारती का पीछा कर रही लबूबू डॉल

लबूबू डॉल पर बात करते हुए भारती ने कहा कि 'ये गुड़िया उनका पीछा हर जगह कर रही है. जब से मैंने अपने बेटे की लबूबू डॉल जलाई है तब से ये मुझे हर तरफ दिख रही है. लबूबू डॉल को जलाने के बाद जब एक बर्थडे पार्टी में गई तो वहां पर पार्टी की थीम लबूबू थी और आज तो राज ने गिफ्ट कर दी. इसके बाद जब भारती घर आई और बेटे को इस गुड़िया को दिखाया तो तुरंत कहा कि चलो इसे जला देते हैं. अब तो मुझे डर लग रहा है.'

900 करोड़ कमाने वाली वो बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे करने से इस एक्टर ने कर दिया मना, शुरू से आखिर तक नहीं समझा था कहानी

पहले जला चुकीं गुड़िया

इससे पहले वाले ब्लॉग में भारती सिंह ने लबूबू डॉल को जलाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. साथ ही कहा था कि जब से ये गुड़िया घर पर आई है तब से उनका बेटा गोला काफी ज्यादा शरारती हो गया है. यहां तक कि घर में बिल्कुल भी शांति नहीं रहती है. वो चिल्लाता रहता है और इधर-उधर चीजें तोड़ता रहता है.

 

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;