अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने बताया अब कैसी है हालत? बोले- ‘दुआ करो प्लीज...’
Advertisement
trendingNow12770861

अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने बताया अब कैसी है हालत? बोले- ‘दुआ करो प्लीज...’

Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लीवर में ट्यूमर पाया गया है, जिसकी सर्जरी होनी है. बुखार की वजह से सर्जरी टालनी पड़ी और वे अस्पताल से घर लौट चुकी हैं. हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए उनके सभी फैंस से उनके लिए दुआ करने को कहा.

अस्पताल से घर वापस आईं दीपिका कक्कड़
अस्पताल से घर वापस आईं दीपिका कक्कड़

Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ से जुड़ी खबरों ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया. टीवी एक्ट्रेस और व्लॉगर दीपिका कक्कड़ की लीवर के लेफ्ट हिस्से में ट्यूमर पाया गया है, जिसकी जानकारी उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने दी थी. जब उनकी सर्जरी की तैयारी चल रही थी, तभी उन्हें तेज बुखार आ गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस वजह से उनकी सर्जरी को टालना पड़ा और अब एक्ट्रेस घर लौट चुकी हैं.

हाल ही में शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका अब घर आ गई हैं और बुखार भी कंट्रोल में है. अगर सब कुछ सही रहा तो अगले हफ्ते सर्जरी की जाएगी. शोएब ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दीपिका की हेल्थ अपडेट दी. उन्होंने लिखा, 'दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वो घर लौट आई हैं. उम्मीद है कि अगले हफ्ते उनकी सर्जरी होगी. आप सभी से अपील है कि उनके लिए दुआ करें'. साथ ही उन्होंने अपनी बहन के बेटे के लिए भी दुआएं मांगी. 

fallback

अगले हफ्ते हो सकती है सर्जरी 

उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आप सब जानते हैं कि सबा और खालिद को बेटा हुआ है. प्लीज उनके बच्चे और सबा को भी ढेर सारी दुआएं दें'. कुछ समय पहले शोएब ने अपने एक व्लॉग के जरिए बताया था कि दीपिका को पिछले कुछ हफ्तों से पेट में बहुत दर्द हो रहा था. शुरुआत में डॉक्टरों ने इसे किसी नॉर्मल इंफेक्शन मानते हुए दवाई दे दी थी, लेकिन जब दर्द बढ़ता गया तो स्कैन कराए गए. स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि उनके लीवर के बाएं हिस्से में एक बड़ा ट्यूमर है'. 

‘मेरी बाइक का कवर...’, एक्टर ने उड़ाई कान्स 2025 के नियमों की खिल्ली, शेयर की ऐसी PHOTO खुद भी हो गए ट्रोल

दीपिका के लीवर में है ट्यूमर

शोएब ने बताया, 'डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने को कहा और उसमें दिखा कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है. उसका साइज टेनिस बॉल जितना है. ये हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था'. शोएब ने बताया कि दीपिका की सर्जरी अभी बाकी है और हम उसकी तैयारी कर रहे हैं. पिछली बार जब हम अस्पताल गए थे, तब दीपिका के कुछ टेस्ट हुए थे और तभी से उन्होंने धीरे-धीरे बेटे रुहान को ब्रेस्टफीड कराना बंद कर दिया. शोएब ने कहा कि ये फैसला उनके लिए आसान नहीं था'.

बंद करनी पड़ी बेटे को ब्रेस्टफीड

उन्होंने बताया, 'लेकिन सर्जरी के लिए ये जरूरी है. जब सर्जरी का समय नजदीक आया, तब अचानक दीपिका की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें 103 डिग्री से भी ज्यादा बुखार हो गया और पूरे शरीर में तेज दर्द होने लगा. उन्होंने कई दवाइयां लीं लेकिन कोई असर नहीं हुआ. शोएब ने बताया कि ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा और डॉक्टरों की सलाह पर सर्जरी टालनी पड़ी. परिवार इस दौरान काफी तनाव में था, लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं'.

फिलहाल घर लौट चुकी हैं दीपिका

फिलहाल दीपिका घर पर हैं और उनकी सेहत पहले से बेहतर बताई जा रही है. सर्जरी अगले हफ्ते कराए जाने की उम्मीद है, अगर उनकी तबीयत सही रहती है तो. शोएब लगातार फैंस को उनकी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं और सभी से उनके लिए दुआ करने की गुजारिश कर रहे हैं. दीपिका के चाहने वाले सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. साथ ही शोएब ने सबा और उनके बेटे के लिए भी प्यार और आशीर्वाद की अपील की है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;