कैंसर सर्जरी के बाद टीवी पर कमबैक करेंगी दीपिका कक्कड़? फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बोलीं- 'मेरे शरीर को अभी...'
Advertisement
trendingNow12831878

कैंसर सर्जरी के बाद टीवी पर कमबैक करेंगी दीपिका कक्कड़? फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बोलीं- 'मेरे शरीर को अभी...'

Dipika Kakar On Making Comeback On TV: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक दीपिका कक्कड़ के लिए बीता कुछ समय काफी मुश्किल दौर में से एक रहा. उन्हें लिवर कैंसर हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. हाल ही में एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी.

दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़

Dipika Kakar On Making Comeback On TV: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक दीपिका कक्कड़ ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में एक खास पहचान बनाई है. दीपिका कक्कड़ ने 'ससुराल सिमर का' की सिमर बन हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी. इसके बाद उन्हें कई सीरियल्स में देखा गया. दीपिका ने 'बिग बॉस 12' की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी और आखिरी बार उन्हें 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में देखा गया था. इस शो को उन्होंने स्वास्थ्य की वजह से बीच में छोड़ दिया था.  

टीवी पर कमबैक को लेकर तोड़ी चुप्पी 
दरअसल, बीते महीने दीपिका कक्कड़ की लिवर सर्जरी हुई थी, जिसके बाद दीपिका को लिवर में मौजूद ट्यूमर से निजात मिली. फिलहाल दीपिका की स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन कैंसर का इलाज अभी भी जारी है. वहीं अब दीपिका ने टीवी पर कमबैक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में दीपिका सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. इस दौरान फैंस ने दीपिका से बहुत सारे सवाल-जवाब किए. एक फैन ने दीपिका से पूछा कि 'क्या वह टीवी पर कमबैक की योजना बना रही हैं.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'मैं आना चाहूंगी...'
फैन के इस सवाल पर दीपिका ने बताया कि 'मैं आना चाहूंगी, क्योंकि मैंने अपने डॉक्टर्स से भी पूछा है कि मैं कब से वापस काम पर जा सकती हूं.' दीपिका ने जवाब देते हुए आगे कहा कि 'असल में मेरा यही प्लान था कि जब रुहान की फीडिंग छूट जाएगी तो मैं उसके बाद टीवी पर वापसी का प्लान करूंगी. फिट होने के बाद वापस काम पर जाऊंगी. लेकिन फिर ये सब हो गया. कुछ इस तरह से ये सब होगा किसी ने सोचा भी नहीं था.'  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

वहीं दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा कि 'हां मैं टीवी पर वापस काम करना चाहती हूं. बस एक बार डॉक्टर्स मुझे ग्रीन सिग्नल दे दें. फिलहाल ये समय उनके स्वास्थ्य के हिसाब से काफी मुश्किल है. मेरे शरीर को अभी टारगेट थेरेपी लेनी है और मुझे इसे स्वीकारना भी पड़ेगा. बस एक बार वो हो जाए फिर तो मेरी चीजें वापस पटरी पर आ जाएंगी. फिर मैं न्यू नॉर्मल के साथ हर चीज कर पाऊं, उम्मीद है सब ऐसा ही हो.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;