Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन का खतरनाक कार एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम ने ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही आपको बताते हैं का आखिर सिंगर की अब हालत कैसी है.
Trending Photos
UK CM on Pawandeep Rajan Accident: 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर ने सबका दिल तोड़कर रख दिया. पवनदीप को एक हादसे में गंभीर चोट आई हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस लगातार उनकी सलामती और जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है.
CM धामी का ट्वीट
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.' सीएम का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "Received the news of famous singer Pawandeep Rajan getting injured in a road accident. I pray to God for his speedy recovery."
(file pic) pic.twitter.com/r4PxYx0AyX
— ANI (@ANI) May 5, 2025
अब कैसी है पवनदीप की सेहत?
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबित सिंगर की तबीयत अब स्टेबल है. उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुए है और वो ऑर्थोपेडिक टीम की देखरेख में हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक पवनदीप की कई सर्जरी करनी पड़ेंगी.
कैस हुआ हादसा?
पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली आ रहे थे. इस दौरान उनकी कार गजरौला में हाईवे पर खड़े एक कैंटर से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि इसमें पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा को भी चोट लगी. तीनों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया.हादसा सोमवार तड़के 3:30 बजे के आसपास हुआ. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
प्राइज मनी मिली थी 25 लाख
पवनदीप ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल'के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपए भी मिले थे. उन्होंने टॉप 5 में मोहम्मद दानिश,अरुणिता कांजीलाल, निहाल तौरो, सायली कांबले और शनमुख प्रिया को पछाड़ा था. शो जीतने के बाद उन्होंने मुंबई में अपना घर लिया था.
कई वीडियोज में दे चुके आवाज
वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं. उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं. वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं.
इनपुट- एजेंसी