3 घंटे की मिनी मूवी सीरीज में लौट रहा है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi शो,हर हफ्ते मिलेगा नया डोज
Advertisement
trendingNow12761111

3 घंटे की मिनी मूवी सीरीज में लौट रहा है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi शो,हर हफ्ते मिलेगा नया डोज

Ekta Kapoor का सबसे फेमस शो Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है. इस शो को लेकर एकता कपूर ने खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि इसे दर्शक किस तरह से देख सकेंगे.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: सबसे पॉपुलर शो का नाम लें तो एकता कपूर की 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' लिस्ट में टॉप पर आती है. हिट शो नए अंदाज में फिर से प्रसारित होने जा रहा है. 20-भाग की मिनी मूवी सीरीज के रूप में जियो हॉटस्टार पर यह प्रसारित होगा.बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरीज आज के दर्शकों के साथ पुराने दर्शकों को जोड़ती है.

नए फॉर्मेट में आएगा शो

निर्माता एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,'जब हमने दो दशक पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह भारत की टेलीविजन विरासत का इतना अहम हिस्सा बन जाएगा.'क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर' के साथ, हमारा इरादा मूल सीरीज के सबसे शानदार पलों को नए फॉर्मेट में फिर से देखना है.'

 

हॉटस्टार पर होगा स्ट्रीम

उन्होंने बताया, 'यह उन किरदारों, भावनाओं और कहानियों के लिए एक सम्मान की तरह है,जो गहराई से इसके साथ जुड़े हुए हैं. हम पुराने और नई पीढ़ी के लिए जियो हॉटस्टार पर नए सफर को शुरू करने के लिए एक्साइटेड हैं.'

नए तरीके से आएगी टाइमलेस स्टोरी

सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय ने कहा, 'मैं उत्साहित हूं कि जियो हॉटस्टार इस टाइमलेस स्टोरी को नए और रचनात्मक तरीके से जीवंत करने जा रहा है. लोगों के दिलों के इतने करीब की कहानी को पुराने प्रशंसकों और नए दर्शकों से जुड़ते हुए देखना शानदार है. मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

वो फिल्म, जिसमें माधुरी दीक्षित ने अमिताभ बच्चन संग बोल्ड सीन देने से कर दिया था मना, रातोंरात डायरेक्टर ने किया था बाहर

 

हर शुक्रवार 3 घंटे की आएगी मिनी सीरीज
मिहिर विरानी की भूमिका निभाने वाले अमर उपाध्याय ने कहा, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर' के जरिए उस दुनिया में वापस जाना किसी पुराने फोटो एल्बम को पलटने जैसा है. यह रीक्रिएट करने के बारे में नहीं है, बल्कि उन पलों को फिर से जीने के बारे में है, जिसने इतने सारे दिलों पर छाप छोड़ी.' 3 घंटे की मिनी फिल्म हर शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगी.

 

इनपुट- एजेंसी

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;