महाशिवरात्रि पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचीं शहनाज गिल और राघव जुयाल, भक्ति में दिखे लीन
Advertisement
trendingNow12662222

महाशिवरात्रि पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचीं शहनाज गिल और राघव जुयाल, भक्ति में दिखे लीन

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचीं. वहीं राघव जुयाल ने भी सोशल मीडिया पर दर्शन के बाद की कई तस्वीरें शेयर की. दोनों भक्ति में लीन दिखे.

 

राघव और शहनाज गिल
राघव और शहनाज गिल

Shehnaaz Gill Raghav Juyal: राघव जुयाल ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन किए. राघव जुयाल एक साधारण कुर्ता और पैंट पहने हुए दिखाई दिए. उन्होंने वहां अनुष्ठान में भी भाग लिया. राघव और शहनाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

भक्ति में लीन दिखे राघव
राघव (Raghav Juyal) ने बताया, 'उत्तराखंड में महाशिवरात्रि बिल्कुल दीपावली की तरह लगती है. हर जगह उत्साह और भक्ति का माहौल होता है. वहां गोपेश्वर नामक एक मंदिर है, जहां मैं हर साल अपने परिवार के साथ विशेष पूजा करते थे. लेकिन काम में बिजी होने की वजह से इस बार नहीं जा सका, इसलिए मैंने बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आने का फैसला किया.'

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ©(@ajaychaurasia_20)

शहनाज ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद
शहनाज गिल ने भी महाशिवरात्रि पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लिया. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं.  पहली तस्वीर में वह भारतीय परिधान पहने मंदिर के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं. दूसरी तस्वीर में शहनाज शिवलिंग के पास बैठी हुई हैं. गिल डार्क पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आईं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ओम नमः शिवाय.'

स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के फैंस के लिए गुड न्यूज, बोलीं- हो गए सारे कीमो और सर्जरी

कहां है त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर?
नासिक शहर से 28 किमी दूर त्र्यंबक शहर में त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर स्थित है. यह बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है. महाशिवरात्रि के अवसर पर निमरत कौर भी त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचीं. वहीं, लारा दत्ता ने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की. फिल्मी जगत के तमाम सितारे शिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-पाठ की. निमरत कौर ने महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्होंने मंदिर के अंदर पोज देते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'हर कण में शिव, शरीर और मन में शिव.हर-हर महादेव.'

 

इनपुट-एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;