'शक्तिमान' के कॉस्ट्यूम का खुला राज, मुकेश खन्ना ने चुराई थी पोशाक? फैंस हैरान
Advertisement
trendingNow12732054

'शक्तिमान' के कॉस्ट्यूम का खुला राज, मुकेश खन्ना ने चुराई थी पोशाक? फैंस हैरान

Mukesh Khanna Shaktimaan Costume: शक्तिमान इतिहास के सबसे पसंदीदा शो में से एक है. इस शो को आज भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसमें शक्तिमान ने लाल और सुनहरे कलर की सुपरहीरो का सूट हर किसी का ध्यान खींच लेता था. इस कॉस्ट्यूम को लेकर अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उसे चुराया गया है. 

'शक्तिमान'
'शक्तिमान'

Mukesh Khanna Shaktimaan Costume: मुकेश खन्ना का पसंदीदा शो 'शक्तिमान' साल 2005 में अचानक बंद कर दिया गया था. इसके बाद इस शो के दो-तीन बार री-टेलीकास्ट भी हुआ. यह शो बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी काफी चाव से देखते थे. उनका लाल और सुनहरे रंग का कॉस्ट्यूम फैंस को काफी पसंद था. इस शो ने 90 के दशक में तहलका मचा दिया था. इसी बीच अब शक्तिमान कॉस्ट्यूम पर विवाद खड़ा हो गया है. 

पोस्ट हो रहा वायरल 
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के वायरल होने पर बहस छिड़ गई है. यूजर ने मुकेश खन्ना के शक्तिमान वाले पोशाक की तुलना जापानी पहलवान चपरिता असारी से की है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें साल 1995 के WWF मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में थी. इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि 'दिसंबर 1995 में इस मैच में अजा कोंग ने असारी को हराया था. मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की पोशाक पहलवान के गियर से कॉपी की हो सकती है. क्या इसे देखकर आपको भी लगता है कि शक्तिमान की पोशाक चपरिता असारी से कॉपी थी?'

यूजर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया 
बता दें कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि 'अरे यह तो बिल्कुल कॉपी है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'अब खुद को सॉरी शक्तिमान बोलना पड़ेगा.' इस पोस्ट को लेकर अब जबरदस्त मीम वायरल हो रहे हैं. 

90 के दशक का पसंदीदा शो 
गौरतलब है कि शक्तिमान शो का निर्माण मुकेश खन्ना ने किया था. इसमें लीड रोल में वैष्णवी महंत, सुरेंद्र पाल, ललित परिमू जैसे कलाकार मौजूद थे. इस शो ने 90 के दशक के बच्चों का काफी दिल जीता था. यह शो साल 1997 से 2005 तक दूरदर्शन पर आता था.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;