20 साल बाद मुकेश खन्ना कर रहे दमदार वापसी, फैंस के बीच फिर आ रहा फेमस शो 'शक्तिमान', होगा धमाका
Advertisement
trendingNow12766520

20 साल बाद मुकेश खन्ना कर रहे दमदार वापसी, फैंस के बीच फिर आ रहा फेमस शो 'शक्तिमान', होगा धमाका

Shaktiman Series: एक्टर मुकेश खन्ना एक बार फिर अपने धमाकेदार शो 'शक्तिमान' के रूप में वापस आ रहे हैं. लेकिन इस बार आपको कुछ नया नजर आएगा. बता दें कि ये फेमस शो साल 1997 से 2005 तक प्रसारित हुआ था. 

20 साल बाद मुकेश खन्ना कर रहे दमदार वापसी, फैंस के बीच फिर आ रहा फेमस शो 'शक्तिमान', होगा धमाका

Shaktiman Series: एक्टर मुकेश खन्ना 1990 के दशक के सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार ऑडियो सीरीज में धमाका करेंगे. एक्टर मुकेश खन्ना ने लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘शक्तिमान’ में सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी. ‘शक्तिमान’ साल 1997 से 2005 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था.

ऑडियो फॉर्मेट में आ रहा फेमस शक्तिमान शो
मुकेश खन्ना ने हाल ही में कहा कि खन्ना अब ‘पॉकेट एफएम’ की ऑडियो सीरीज में इस किरदार को आवाज देंगे. ऑडियो शो शक्तिमान की विरासत को फिर से पेश करेगा. खन्ना ने आगे कहा कि ‘शक्तिमान’ महज एक शो नहीं है, बल्कि एक भावना है, जो लाखों लोगों के दिलों में बसती है. उन्होंने आगे एक बयान में कहा कि मैं प्रिय नायक की आवाज के रूप में वापस आकर और पॉकेट एफएम की भारत भर में व्यापक पहुंच के माध्यम से श्रोताओं की एक पूरी नयी पीढ़ी से जुड़कर रोमांचित हूं. 

पॉकेट एफएम ने दी जानकारी
एक्टर मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि यह मंच शक्तिमान के मूल्यों, ताकत और सुपरपावर को फिर से पेश करने का एक शानदार तरीका प्रदान करता है, लेकिन आज के युवाओं को उनके पसंदीदा प्रारूप में नयी कहानियों के साथ होगा.  पॉकेट एंटरटेनमेंट के सीईओ और सह-संस्थापक रोहन नायक ने कहा कि यह सीरीज लाना गर्व का क्षण है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिर आ रहा 'शक्तिमान'
पाकेट एफएम ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंड इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इसे शेयर करते हुए कि 'शक्तिमान ऑडियो सीरीज जल्द आ रही है. 20 सालों तक भारत ने अपने सुपरहीरो का इंतजार किया. 20 साल के अंधेरे के बाद वह फिर से जाग गया है. शक्तिमान ऑडियो सीरीज जल्द आ रही है.' (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;