Dipika Kakar Slams Pakistan: भारत के साथ मिलकर सीजफायर के ऐलान के बाद पाकिस्तान ने जिस तरह से दोगलापन दिखाया है, उस पर कई लोगों का गुस्सा निकल रहा है. टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में लीड रोल निभा चुकी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने इसी कड़ी में पाकिस्तान को आईना दिखाने की पूरी कोशिश की है.
Trending Photos
Dipika Kakar on Pakistan Violates Ceasefire: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कभी भी सही समय पर ना बोलने के लिए ट्रोल होती रहती हैं. भारत पाकिस्तान सीजफायर वाले मुद्दे पर ना सिर्फ दीपिका ने बोला है बल्कि एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के जरिए पाकिस्तान को आईना दिखाने की कोशिश की है. एक ही पोस्ट में 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका ने पाकिस्तान की कायराना हरकत से लेकर आतंकवाद पर खुलकर बात की है. इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जोकि अब कई फैन अकाउंट्स के बीच जमकर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की कायराना हरकत पर दीपिका कक्कड़
इस पोस्ट में दीपिका कक्कड़ ने लिखा है, 'कुछ ही घंटे में सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. पाकिस्तान की ओर से एक और कायराना हरकत. ये सिर्फ किसी एग्रीमेंट की बेइज्जती ही नहीं बल्कि शांति की आशा पर भी वार करना है. आतंकवाद को पनाह देना और कहना कि हमारा कोई लेना देना नहीं ये तो इनका पुराना इतिहास रहा है.' दीपिका ने आगे लिखा, 'एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के नाते मैंने युद्ध की दुर्दशा सुनते हुए बड़ी हुई हूं. मैंने सुना भी है और महसूस भी किया है कि एक युद्ध लोगों के लिए कितना दर्दनाक और खौफनाक हो सकता है. खासकर की जवानों के लिए और उनके परिवार के लिए. और उन सभी नागरिकों के लिए जो तनाव वाले एरिया में रहे हैं. हम सोच भी नहीं सकते हैं कि ये समय आप लोगों के लिए कितना खौफनाक होगा'
इस 1 ट्वीट से सलमान खान को मिला 'दोगला' का टैग, भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच क्या लिखकर डिलीट किया?
इंडियन आर्मी पर दीपिका कक्कड़ ने जताया गर्व
दीपिका ने इस लंबे-चौड़े पोस्ट के आखिरी में लिखा है, 'और कोई भी युद्ध नहीं चाहता है. हर कोई इसी उम्मीद में रहता है कि सब ठीक हो जाए. शांति रहे. पर जब सामने एक ऐसा देश हो जो कहे कुछ और करें कुछ तो सिवाय लड़ाई के कोई और चारा नहीं बचता है. अपने देश को और अपने लोगों को बचाने के लिए...हमारे जवान डटे हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद.' बता दें कि दीपिका की ये पोस्ट उनके फैंस के बीच जमकर वायरल हो रही है.