'बदसूरत' महसूस कर रही बिग बॉस फेम ये हसीना, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, पोस्ट पढ़ हैरत में आए फैंस
Advertisement
trendingNow12857615

'बदसूरत' महसूस कर रही बिग बॉस फेम ये हसीना, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, पोस्ट पढ़ हैरत में आए फैंस

Ayesha Khan: सलमान खान फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान एक बार फिर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. आयशा खान ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस हैरत में रह गए. जिसके बाद से आयशा के फैंस को उनकी चिंता सता रही है. 

आयशा खान
आयशा खान

Bigg Boss Fame Ayesha Khan: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बिग बॉस शो से ही घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. मुनव्वर फारुकी और आयशा खान की कंट्रोवर्सी भी काफी सुर्खियों में रही. इन सबके बाद अब आयशा एक बार फिर अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा शेयर किया, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई हैरत में रह गया. 

'मैं बदसूरत महसूस कर रही हूं...'
हसीना आयशा खान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इसे कैसे बयां करूं, लेकिन आज मैं बदसूरत महसूस कर रही हूं. मैं बस इसे लिखना चाहती थी और इसे बाहर निकाल देना चाहती थी. कोई भी खास दिन हो उस दिन भी ऐसा ही महसूस होता हें. उम्मीद करती हूं कि आप खुद के साथ भी उतनी ही नरमी से पेश आएंगे जितनी नरमी से हम एक बच्चे के साथ पेश आते हैं. 

fallback

'खुद से प्यार करना हो रहा मुश्किल' 
आयशा खान ने पोस्ट में आगे लिखा कि कुछ दिनों से खुद से प्यार करना मुश्किल होता है, लेकिन अगर हम खुद से प्यार नहीं करेंगे, तो और कौन करेगा?' एक्ट्रेस आयशा खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हसीना के फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद उनका हाल पूछते नहीं थक रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

आयशा खान वर्कफ्रंट 
आयशा खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शो 'दिल को रफू कर ले' में देखा गया था. 'दिल को रफू कर ले' शो में करण वी ग्रोवर, चिराग खन्नी, निर्मल ऋषि, कीर्ति चौधरी, कमल ददालिया, स्वाति तरार, तविश गुप्ता, लोकेश, एनाक्षी गांगुली. प्रीत कौर और रूपिंदर रूपी जैसे कई कलाकार नजर आए थे. 'दिल को रफू कर ले' शो का निर्माण सरगुन मेहता और रवि दुबे की ड्रीमियाता ड्रामा के तहत बनाया गया था. आयशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;