'एक्ट्रेसेस से ठीक से बात करनी नहीं आती थी...' 'शक्तिमान' की पुरानी गीता विश्वास किटू गिडवानी ने खोली मुकेश खन्ना की पोल पट्टी
Advertisement
trendingNow12582086

'एक्ट्रेसेस से ठीक से बात करनी नहीं आती थी...' 'शक्तिमान' की पुरानी गीता विश्वास किटू गिडवानी ने खोली मुकेश खन्ना की पोल पट्टी

Shaktimaan शो से किटू गिडवानी काफी पॉपुलर हो गई थीं. लेकिन अचानक इस शो को एक्ट्रेस ने रातोंरात छोड़ दिया. उस वक्त ऐसी खबरें आईं कि इसके पीछे की वजह मुकेश खन्ना हैं. सालों बाद एक्ट्रेस ने उस सवाल का जवाब दे दिया जिसका इंतजार फैंस कर रहे थे.

किटू गिडवानी और मुकेश खन्ना
किटू गिडवानी और मुकेश खन्ना

Shaktimaan Kitu Gidwani: 90s का पॉपुलर शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट शो था. इस शो में मुकेश खन्ना के 'शक्तिमान' और बाल गंगाधर किरदार के अलावा कई रोल ऐसे हैं जो लोगों को उस वक्त खूब पसंद आए थे.जिसमें गीता विश्वास का भी किरदार है. इस रोल को शो शुरू होते ही किटू गिडवानी ने प्ले किया था. लेकिन इनके शो को छोड़ने के बाद इस रोल को वैष्णवी ने निभाया. सालों बाद किटू ने अपने फेमस रोल को बीच में छोड़ने की वजह का खुलासा किया है. साथ ही 'शक्तिमान' के सारे फैंस से माफी मांगी है.

मुझे लगा ये मेरे लिए नहीं है
किटू (Kitu Gidwani) ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान 'शक्तिमान' शूटिंग के कई किस्से सुनाए. इसी दौरान एक्ट्रेस ने बीच में ही पॉपुलर शो छोड़ने पर बात की. इन्होंने कहा- 'मैं शक्तिमान छोड़ दिया था. मुझे तब लगा ये शो मेरे लिए शायद नहीं बना है. उस वक्त लगा कि मैं कुछ और करूं. मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसमें मैं लीड में हूं. शक्तिमान के कुछ कॉमेडी सीन्स अच्छे थे. मेरा वक्त उस दौरान बहुत अच्छा गुजरा. उस वक्त लगा कि मैं बहुत कुछ अच्छा कर सकती हूं.'

 

'मेरी बेटी तो हर तीसरे लड़के को...' सैफ के बेटे इब्राहिम संग पलक के अफेयर पर ये क्या बोल गईं श्वेता तिवारी?

'शक्तिमान' फैंस से माफी
एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में 'शक्तिमान' के फैंस से माफी मांगी. 'सॉरी शक्तिमान फैंस कभी-कभी गलती हो जाती है. मुझे आज भी अपने फैसले पर पछतावा होता है.' 

 

 

'तूने उसे पप्पी दी क्या...' 11 साल बड़े करणवीर मेहरा के साथ बाथरुम में बंद हुईं हसीना, श्रुतिका-शिल्पा ने दागे सवाल

नहीं की कभी शक्तिमान से बात
किटू ने जिस वक्त 'शक्तिमान' शो बीच में ही छोड़ दिया था उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि वजह मुकेश खन्ना थे. अब इन खबरों पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्होंने शो से किनारा करने के बाद कभी भी मुकेश खन्ना से बात नहीं की. वो भी बहुत पैशेनेट इंसान हैं. मैं भी उनकी तरह ओपीनियन रखती हूं. मुझे उनसे कोई परेशानी नहीं थी. उस वक्त तो उन्हें एक्ट्रेसेस से ठीक से बात करनी नहीं आती थी. मुझे लगता है कि मेरे शो से जाने पर उन्हें भी बहुत तकलीफ हुई होगी.डायरेक्टर दिनकर जानी ने मेरे शो छोड़ने की वजह पूछी थी. लेकिन मुकेश ने कभी नहीं पूछा.'

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;