नहीं चाहते हड्डियों में कमजोरी, तो इस विटामिन की न होने दें कमीं, फौलाद जैसा होगा शरीर
Advertisement
trendingNow12759933

नहीं चाहते हड्डियों में कमजोरी, तो इस विटामिन की न होने दें कमीं, फौलाद जैसा होगा शरीर

शरीर की मजबूती के लिए हमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है, विटामिंस उन्ही में से एक है. आइए जानते हैं कि हमें अपने शरीर में किस खास न्यूट्रिएंट्स की कमी नहीं करनी चाहिए. 

नहीं चाहते हड्डियों में कमजोरी, तो इस विटामिन की न होने दें कमीं, फौलाद जैसा होगा शरीर

Vitamin B12 Importance: विटामिंस हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है, इसके बिना हम अच्छी सेहत की कल्पना भी नहीं कर सकते, आज हम बात कर रहे हैं विटामिन बी12 की जो हमारी बॉडी को हर तर से फायदे पहुंचाता है. विटामिन बी-12 दो तरह के होते हैं जिसमें मिथाइलकोबालामिन (Methylcobalamin) और एडेनोसिलकोबालामिन (Adenosylcobalamin), अगर इनकी मौजदूगी हमारे शरीर में हो तो हम कई बीमारियों से भी बच सकते हैं. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि विटामिन बी12 हमारे लिए क्यों जरूरी है.

विटामिन बी-12 के फायदे 

1. हड्डियां होंगी मजबूत

वैसे तो हम अक्सर सुनते हैं कि हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन कैल्शियम और विटामिन डी जरूरी हैं, लेकिन इससे साथ विटामिन बी12 से भरपूर फूड्स का भी सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ हड्डियों को मजबूती मिलती है, बल्कि ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को भी कम किया जा सकता है.

2. शरीर को मिलेगी ऊर्जा

अगर आप को दिनभर के काम करने में थकान होती है, तो समझ जाएं कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो चुकी है. इस न्यूट्रिएंट के जरिए बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी और ताकत मिलती है. यही वजह है कि डॉक्टर्स कमजोरी दूर करने के लिए विटामिन बी12 से भरपूर भोजन करने की सलाह देते हैं.

3. डिप्रेशन होगा दूर 

हमारा शरीर तभी स्वस्थ्य रहेगा जब आप अपने दिमागी सेहत पर ध्यान देंगे, विटामिन बी12 से भरे भोजन खाने से आपकी मेंटल हेल्थ को काफी फायदा होता है, क्योंकि ये हमारे मूड को बेहतर करने में मदद करता है, जिससे डिप्रेशन दूर हो जाता है.

fallback

इस चीजों को खाने से मिलता है विटामिन बी-12

1. अंडा
2. सोयाबीन
3. दही
4. ओट्स
5. चुकंदर
6. पनीर
7. ब्रोकली
8. मछली
9. चिकन
10. मशरूम

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news

;