Manipur News: मणिपुर की स्थिति धीरे- धीरे सामान्य हो रही है. राज्य में बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की है. प्रदेश में बीते 9 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा है.
Trending Photos
Manipur BJP: मणिपुर की स्थिति धीरे- धीरे सामान्य हो रही है. आज विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की है और कहा है कि हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. 44 बीजेपी विधायकों ने एन वीरेंद्र सिंह के समर्थन की बात कही है. एन वीरेंद्र सिंह प्रदेश के मुखिया बन सकते हैं. बीते 9 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा है.
मुलाकात को लेकर भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने कहा कि राज्यपाल को जनता की भावना के अनुरूप सरकार बनाने के लिए अपनी तत्परता से अवगत कराया है. हालांकि इस पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा. राज्य में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा हुई थी. इस हिंसा की वजह से प्रदेश के मुखिया एन वीरेंद्र सिंह को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जिसके चलते उन्होंने अपना पद त्याग दिया था. इसके अलावा स्पीकर सत्यब्रत ने सभी 44 विधायकों से व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से मुलाकात की है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि नई सरकार बनाने का कोई विरोध नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में शुरू हुए इस संघर्ष में 250 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. मणिपुर विधानसभा में 60 सीटे हैं उसमें एक अभी भी खाली है. बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन में 32 मैतेई विधायक, तीन मणिपुरी मुस्लिम विधायक और नौ नागा विधायक शामिल हैं. कुल मिलाकर इनकी संख्या 44 है. इसके अलावा कांग्रेस के पास पांच मैतेई सीटें हैं. शेष 10 विधायक कुकी हैं, जिनमें सात भाजपा के बागी, दो कुकी पीपुल्स अलायंस के और एक निर्दलीय शामिल हैं. बता दें कि मैतेई समूह मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने पर जोर दे रहे हैं, जबकि कुकी-ज़ो प्रतिनिधि पहाड़ी जिलों में एक अलग प्रशासन की मांग कर रहे हैं. जिसकी वजह से मई 2023 से ही तनाव है.