All Party Meeting: भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों को ऑपरेशन की जानकारी दी.
Trending Photos
All Party Meeting: पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत की ओर से पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था. बैठक अब समाप्त हो चुकी है. इस दौरान केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग में सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और किरन रिजीजू शामिल थे.
सर्वदलीय बैठक पर बोले खड़गे
सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,' बैठक में हमने सुना कि केंद्र सरकार को क्या कहना था. उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे के कारण वे कुछ गोपनीय जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं. हमने उनसे कहा कि हम सब सरकार के साथ हैं.'
#WATCH | On all-party meeting, Congress MP & LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge says, "In the meeting, we heard what they (Centre) had to say. They also said that they can't share certain confidential information due to the issue of national security. We told them that we are all… pic.twitter.com/LB6RwbvcY1
— ANI (@ANI) May 8, 2025
असदुद्दीन ओवैसी का बयान
सर्वदलीय बैठक में शामिल AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,' मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है. मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाना चाहिए. मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए. हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए.'
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "I have complimented our armed forces and the government for #OperationSindoor. I also suggested that we should run a global campaign against the Resistance Front (TRF). I also suggested that the… pic.twitter.com/cPca9t6IHA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
बैठक पर बोले किरन रिजीजू
सर्वदलीय बैठक बुलाने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,' हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है. पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है.'
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, "हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को… pic.twitter.com/1U2uZv4U7m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
बता दें कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और संजय राउत के साथ सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, संजय सिंह झा, संबित पात्रा और प्रेमचंद गुप्ता शामिल थे.