सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, ओवैसी ने सरकार के सामने रख दी ये मांग
Advertisement
trendingNow12748240

सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, ओवैसी ने सरकार के सामने रख दी ये मांग

All Party Meeting: भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों को ऑपरेशन की जानकारी दी. 

सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, ओवैसी ने सरकार के सामने रख दी ये मांग

All Party Meeting: पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत की ओर से पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था. बैठक अब समाप्त हो चुकी है. इस दौरान केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग में सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और किरन रिजीजू शामिल थे.  

सर्वदलीय बैठक पर बोले खड़गे
सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,' बैठक में हमने सुना कि केंद्र सरकार को क्या कहना था. उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे के कारण वे कुछ गोपनीय जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं. हमने उनसे कहा कि हम सब सरकार के साथ हैं.'  

 

असदुद्दीन ओवैसी का बयान 
सर्वदलीय बैठक में शामिल AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'  मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है. मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाना चाहिए. मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए. हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए.' 

बैठक पर बोले किरन रिजीजू 
सर्वदलीय बैठक बुलाने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,' हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है. पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है.'

बता दें कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और संजय राउत के साथ सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, संजय सिंह झा, संबित पात्रा और प्रेमचंद गुप्ता शामिल थे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;