Parliament Monsoon Session LIVE: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी, शोक में पूरे दिन राज्यसभा स्‍थगित
Advertisement
trendingNow12866464

Parliament Monsoon Session LIVE: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी, शोक में पूरे दिन राज्यसभा स्‍थगित

Parliament Monsoon Session 2025: सोमवार को संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में राज्यसभा दोनों में SIR पर चर्चा हो सकती है. संसद की ताजा अपडेट्स और देश-दुनिया की तमाम छोटी औग बड़ी खबरों को जानने के लिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

Parliament Monsoon Session LIVE: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी, शोक में पूरे दिन राज्यसभा स्‍थगित
LIVE Blog

4 August Parliament Monsoon Session Updates: संसद में आज मानसून सत्र में काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. अभी तक हंगामे की वजह से लोकसभा स्‍थगित है. जबकि शिबू सोरोन की मौत के बाद राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्‍थागित हो गई. आज विपक्षी नेता सरकार को बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर घेरने की कोशिश में थे. वहीं, आज लोकसभा में सरकार कई प्रमुख विधेयक भी पारित कर सकती है. मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और यह 21 अगस्त तक चलेगा. सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही है. 

कांग्रेस की बैठक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 4 अगस्त को नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. संभावना है कि नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति और निष्क्रिय पार्टी संगठन के पुनर्गठन पर अंतिम निर्णय वहीं लिया जाएगा.

झारखंड का मानसून सत्र - वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहला अनुपूरक बजट 4 अगस्त को विधानसभा में पेश किया जाएगा.

फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम आएंगे राष्ट्रपति
फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर की 4 अगस्त को भारत की राजकीय यात्रा.
दिल्ली आगमन - 1350 बजे - एएफएस पालम
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बैठक - 1700 बजे, होटल ताज महल

संसद की ताजा अपडेट्स और देश-दुनिया की तमाम छोटी औग बड़ी खबरों को जानने के लिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

04 August 2025
13:45 PM

Aaj Ki Taza Khabar 4 अगस्त 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिये गंगाराम अस्पताल पहुंचे

13:30 PM

Aaj Ki Taza Khabar 4 अगस्त 2025 LIVE: राज ठाकरे के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रेजिडेंट राज ठाकरे के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया. SC ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो बॉम्बे HC का रुख करें
उत्तर भारतीय विकास सेना के नेशनल प्रेजिडेंट सुनील शुक्ला की याचिका में राज ठाकरे पर  उत्तर भारतीयों के खिलाफ हेट स्पीच और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया था. याचिका के मुताबिक उत्तर भारतीयों के अधिकारों की पैरवी करने के चलते उसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार धमकी मिल रही है, उसे परेशान किया जा रहा है लेकिन पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

12:45 PM

Aaj Ki Taza Khabar 4 अगस्त 2025 LIVE: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले आरोपियों को नहीं मिली जमानत
बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सातों आरोपियों की जमानत की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और चश्मदीद गवाहों की गवाही पूरी होने तक जमानत पर विचार नहीं किया जा सकता. हिरासत में मौजूद 7 आरोपियों ने विभिन्न आधार बनाते हुए हाईकोर्ट से जमानत की मांग की थी.

12:00 PM

Aaj Ki Taza Khabar 4 अगस्त 2025 LIVE:  सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार
सेना को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई है. SC ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने हमारी 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर कब्ज़ा लिया है ?आपके पास इसे साबित करने के लिए कौन सा पुख्ता सबूत है. एक सच्चा भारतीय ऐसा कभी नहीं कहेगा! जब सीमा पर कोई विवाद हो... तो क्या यह सब कहना ज़रूरी है! आप संसद में भी तो इसको लेकर सवाल पूछ सकते थे.

11:15 AM

शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद उपसभापति हरिवंश ने आसन पर बैठकर शिबू सोरेन के निधन की घोषणा की. उच्च सदन ने श्रद्धांजलि स्वरूप एक मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद हरिवंश ने शिबू सोरेन के निधन के सम्मान में सदन की कार्यवाही कल (5 अगस्त, 2025) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

 

11:05 AM

Parliament Monsoon Session LIVE: लोकसभा दो बजे तक स्‍थगित
अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से सदन में विरोध प्रदर्शन बंद करने को कहा. उनका कहना था कि ये रुकावटें संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं हैं. लेकिन इसके बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ और लोकसभा को दो बजे के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

10:45 AM

Shibu Soren Death News Update live: शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?
झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, "सुबह-सुबह वाकई चौंकाने वाली खबर है. हाल के दिनों में आदिवासी समुदायों के सबसे बड़े नेताओं में से एक शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे. बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से वह झारखंड के सीएम बने. 

10:15 AM

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने शिबू सोरेन की मौत पर जताया दुख
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "शिबू सोरेन झारखंड ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों की सबसे बुलंद आवाज, सबसे बड़ी पहचान और सर्वोच्च सम्मान के प्रतीक थे. चाहे झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हों या केंद्र में, उन्होंने हमेशा गरीबों, मजदूरों और खासकर आदिवासियों के अधिकारों की बात की. मुझे नहीं लगता कि उनसे बड़ा कोई (आदिवासी) चेहरा है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ..."

09:50 AM

Former Jharkhand CM Shibu Soren passed away: शिबू सोरेन का निधन
शिबू सोरेन का निधन हो गया. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. जहां उनकी तबीयत और भी खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उनके किडनी में इंफेक्शन हो गई थी. उनको ब्रोंकाइटिस भी डिटेक्ट हुआ था. जिसके कारण उनका निधन हो गया.

09:30 AM

Aaj Ki Taza Khabar 4 अगस्त 2025 LIVE: क्या चुनाव आयोग 'अलादीन का चिराग' है?
EPIC मामले में तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग के नोटिस पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "...क्या चुनाव आयोग 'अलादीन का चिराग' है? नोटिस भेजकर क्या करेंगे? चुनाव आयोग अपने आप में 'संदिग्घ आयोग' है. उन्होंने कहा है कि वे हर हाल में भाजपा के प्रवक्ता हैं..." उन्होंने आगे कहा, "...कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. जिस तरह से भाजपा और चुनाव आयोग ने पिछले दरवाज़ों से SIR पर हमला किया है, उससे बिहार और बिहारियों के अधिकारों पर हमला हुआ है...इसलिए, 10 अगस्त से राहुल गांधी और गठबंधन साथ होंगे, और कटिहार तक दौरे होंगे..."

09:00 AM

Heavy rain in many parts of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश
कानपुर का देखें वीडियो;-

08:30 AM

SIR Special Intensive Revision news: तेजस्वी ने वोटर लिस्ट के नाम पर बोला झूठ: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम न होने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सिर्फ झूठ बोलते हैं और भ्रम फैलाते हैं. एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) पर झूठ बोलते-बोलते उन्होंने अपनी मतदाता पहचान पत्र के बारे में भी झूठ बोला. यह (चुनाव आयोग) एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन उन्होंने इसे भी नहीं छोड़ा.

 

08:10 AM

last Monday Sawan: आखिरी सोमवार आज
असम में पवित्र महीने सावन के आखिरी सोमवार को गुवाहाटी के सुकरेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हुए लोग.
देखें वीडियो-

08:00 AM

Orange alert issued in parts of Uttarakhand: ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून और अन्य इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;