Weather Update: अगस्त का महीना आते ही मॉनसून की चाल भी थोड़ा धीरे पड़ने वाली है, हालांकि पहाड़ों में जमकर बारिश देखने को मिलेगी. चलिए जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है.
Trending Photos
Today Weather Update: देशभर में उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. कई इलाकों में नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है, जिसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. दक्षिण और पश्चिम भारत में बारिश से जमकर तबाही देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार 4 अगस्त 2025 को तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर आनंद विहार, नॉर्थ, साउथ और वेस्ट दिल्ली समेत पटपड़गंज और लक्ष्मी नगर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था में भी समस्या आ सकती है.
ये भी पढ़ें- आज अतंरिक्ष की उड़ान भरेंगे 6 यात्री, आगरा के आर्वी बहल भी होंगे शामिल
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार 4 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर कुल्लु, मंडी, सिरमौर, शिमला, सोलन, विलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. उत्तराखंड में भी 4 अगस्त 2025 को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण भारत में होगी बारिश
दक्षिण भारत के लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, माहे और तेलंगाना की अधिकतर जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. तमिलनाडु और केरल की पहाड़ी में 5 अगस्त 2025 को भारी बारिश हो सकती है.
F&Q
दिल्ली में आज कैसा मौसम रहेगा?
दिल्ली में आज तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में कैसा मौसम रहने वाला है?
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.