ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय सेना का होगा कायापलट, धूल चटाएंगे लाइट कमांडो बटालियन और काउंटर ड्रोन सिस्टम जैसे हथियार
Advertisement
trendingNow12866382

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय सेना का होगा कायापलट, धूल चटाएंगे लाइट कमांडो बटालियन और काउंटर ड्रोन सिस्टम जैसे हथियार

Changes In Indian Armed Forces: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय सेना बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके तहत  ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम को वेपन सिस्टम में शामिल किया जाएगा.   

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय सेना का होगा कायापलट, धूल चटाएंगे लाइट कमांडो बटालियन और काउंटर ड्रोन सिस्टम जैसे हथियार

Indian Army: भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव करने की तैयारी कर रही है, जिसमें अधिकतर ब्रांच में बटालियन लेवल पर मानव रहित हवाई वाहनों ( UAV) और काउंटर UAV को स्टैंडर्ड वेपन सिस्टम के रूप में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा सेना में लाइट कमांडो बटालियनों की स्थापना, इंटीग्रेटेड ब्रिगेडों के निर्माण और भविष्य की जंगों के लिए स्पेशल आर्टिलरी रेजीमेंट और बैटरियों का विकास किया जाएगा.     

ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम की तैनाती
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम को अपने वेपन सिस्टम में शामिल करने का फैसला लिया है. इसके लिए सेना ने हर यूनिट में एक स्पेशल टीम बनाने का फैसला किया है, जो ड्रोन के ऑपरेशनऔर रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगी. भारतीय सेना 30 लाइट कमांडो बटालियन बनाने की योजना बना रही है, जिन्हें 'भैरव' नाम दिया गया है. हर बटालियन में तकरीबन 250 सैनिक होंगे, जिन्हें स्पेशल मिशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.  

.ये भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर से दक्षिण तक जमकर बरसेंगे इंद्र देवता, पहाड़ों में हाल बेहाल, कहां-कहां आफत मचाएगी बरसात?

सेना बनाएगी रुद्र ब्रिगेड
इसके अलावा सेना 'रुद्र ब्रिगेड' नाम से एक इंटीग्रेटेड ब्रिगेड बनाने की योजना बना रही है, जिसमें सभी ब्रांच के जवान शामिल होंगे. ये ब्रिगेड स्वतंत्र रूप से काम करने में सक्षम होंगे और भविष्य की जंगों में जरूरी भूमिका निभाएंग. इसके अलावा सेना स्पेशल आर्टिलरी रेजीमेंट और बैटरी विकसित करने की योजना बना रही है, जो भविष्य के युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इन रेजिमेंट और बैटरी में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन सिस्टम शामिल होंगे.  

ये भी पढ़ें- आज अतंरिक्ष की उड़ान भरेंगे 6 यात्री, आगरा के आर्वी बहल भी होंगे शामिल  

क्यों बदलाव कर रही सेना? 
भारतीय सेना के इन बदलावों का उद्देश्य भविष्य के युद्धों में अपनी क्षमताओं को बढ़ाना है. ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम की तैनाती, लाइट कमांडो बटालियन, इंटीग्रेटेड ब्रिगेड और स्पेशल आर्टिलरी रेजीमेंट समेत बैटरी के निर्माण से सेना की क्षमताएं बढ़ेंगी और वह भविष्य के युद्धों में अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगी.  

F&Q  

भारतीय सेना में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन सिस्टम की तैनाती क्यों की जा रही है?
ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम की तैनाती से सेना की क्षमताएं बढ़ेंगी और वह भविष्य के युद्धों में अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगी. 

लाइट कमांडो बटालियन क्या है?
लाइट कमांडो बटालियन एक विशेष प्रकार की बटालियन है, जिसे खास मिशनों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इन बटालियनों में लगभग 250 सैनिक होंगे, जो विशेष मिशनों के लिए तैयार किए जाएंगे. 

रुद्र ब्रिगेड क्या है?
रुद्र ब्रिगेड एक इंटीग्रेटेड ब्रिगेड है, जिसमें सभी शाखाओं के जवान शामिल होंगे. यह ब्रिगेड स्वतंत्र रूप से काम करने में सक्षम होगी और भविष्य के युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;