दिल्ली सड़क हादसे में गया जी के 4 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2769393

दिल्ली सड़क हादसे में गया जी के 4 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में गया जी जिले के चपरी गांव के चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं. पिकअप पलटने से 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं.

दिल्ली हादसे में गया जी के 4 लोगों की मौत
दिल्ली हादसे में गया जी के 4 लोगों की मौत

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के गया जी जिले के चपरी गांव के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूरों से भरी एक पिकअप हरियाणा के रेवाड़ी जा रही थी और अचानक टायर फटने से वह पलट गई.

मृतक गया जी जिले के इमामगंज प्रखंड के झिकटिया पंचायत के चपरी गांव के रहने वाले थे. गांव से करीब 30 मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ हरियाणा के निर्माण स्थल पर काम करने जा रहे थे. दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से पिकअप से रवाना होते ही द्वारका सेक्टर-23 में हादसा हो गया. मृतकों में रणजीत कुमार (26 वर्ष), लक्ष्मीनिया कुमारी, शीशम कुमारी (7 वर्ष), और गौरव कुमार (7 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में 10 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है.

सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की सहायता देने का निर्देश दिया है. साथ ही अन्य विभागों से मिलने वाली अनुमन्य सहायता भी मुहैया कराने को कहा है. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि वे दिल्ली सरकार से समन्वय बनाकर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करें. साथ ही घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है. सीएम नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति मिले. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पुलिस की बर्बरता, आधी रात घर में घुसकर महिलाओं को पीटने का आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;