पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद पुलिस जांच तेज हो गई है. मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह घटना के बाद अपनी बहन को लेकर गया गया था, जहां उसने बहन के फोन से कॉल कर फरारी की योजना बनाई.
Trending Photos
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में हुए बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड की गूंज अब पूरे बिहार में सुनाई दे रही है. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह अब भी फरार है. उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर अस्पताल के भीतर घुसकर चंदन मिश्रा को गोली मारी और फिर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के बाद तौसीफ अपनी बहन के साथ गया जिले के करीमगंज में स्थित उसके ससुराल पहुंचा. वहां वह बहन को छोड़कर उसी के मोबाइल से किसी व्यक्ति को कॉल करता है और फिर उससे मिलने के बहाने निकल जाता है. तभी से तौसीफ का कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए तौसीफ के पिता और बहन को हिरासत में लिया है. दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही, दो अन्य संदिग्धों को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे घटना से जुड़े सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस की कई विशेष टीमें पटना के साथ-साथ गया, बक्सर और अन्य जिलों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही तौसीफ और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बिहार पुलिस इस केस को गंभीर चुनौती मानते हुए लगातार ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा
ये भी पढ़ें- Chandan Mishra Murder: फिल्म 'शोले' के 'जय' और 'वीरू' की तरह थी चंदन-शेरू की दोस्ती
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!