पटना के पारस हॉस्पिटल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का हिस्सा थी.
Trending Photos
पटना के चर्चित पारस हॉस्पिटल गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बक्सर के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल पांच शूटर्स की पहचान कर ली गई है. इस शूटआउट का मास्टरमाइंड तौसीफ बादशाह बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, वारदात के समय तौसीफ सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में दिखाई दे रहा था और उसके हाथ में हथियार था.
तौसीफ बादशाह का नाम पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल के पूर्व छात्र के रूप में सामने आया है. वह फिलहाल फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार करता है और खुद को ‘बादशाह’ कहलाना पसंद करता है. पुलिस का दावा है कि उसका गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है. पुलिस यह मान रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी एक सुपारी किलिंग थी. तौसीफ की मां शिक्षक हैं और पिता हार्डवेयर कारोबारी.
घटना के सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ को साफ तौर पर देखा गया है. वह सबसे आगे हथियार लहराते हुए नजर आ रहा था. पुलिस ने करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और गहन पूछताछ जारी है. इसके साथ ही अन्य चार शूटरों की पहचान भी हो चुकी है, लेकिन उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.
पुलिस सूत्रों की मानें तो चंदन मिश्रा की हत्या आपसी वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है. बताया जा रहा है कि कभी चंदन और शेरू एक साथ काम करते थे, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए और अपनी-अपनी गैंग चलाने लगे. इसी आपसी टकराव ने चंदन की जान ले ली. यह भी सामने आया है कि भागलपुर जेल में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था.
इस हत्याकांड में शेरू गैंग के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है. अपराधी वारदात को अंजाम देकर बक्सर की ओर भागे थे, जिससे शक और भी गहरा हो गया है. पुलिस लगातार फुलवारी शरीफ सहित कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात,आईटी पार्क और अमृत भारत ट्रेन का करेंगे उद्घाटन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!