मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ निर्माण का कार्यारंभ किया. यह पथ जेपी गंगा पथ से जोड़ेगा, जिससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी.
Trending Photos
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जेपी गंगा पथ के अंतर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ निर्माण कार्य की शुरुआत की. इस नए मार्ग से जेपी गंगा पथ की उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी और स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा बेहतर तरीके से मिलेगी.
कार्यारंभ से पूर्व मुख्यमंत्री ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन, पटना घाट और ओ.पी. साह सामुदायिक भवन के समीप स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समयसीमा के अंदर पूरा किया जाए और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो. उन्होंने कहा कि यह परियोजना लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाएगी.
इस संपर्क पथ का निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 52.54 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. राज्य सरकार और रेलवे के बीच भूमि आदान-प्रदान के आधार पर इस पथ का निर्माण किया जा रहा है. पथ की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर होगी.
इस परियोजना के तहत अशोक राजपथ पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जिससे पटना के व्यस्त क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इसके साथ ही दोनों ओर दो लेन का सर्विस पथ, स्ट्रीट लाइट और रोड मार्किंग जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.
यह संपर्क पथ पटना-बख्तियारपुर फोरलेन (एनएच-30) से भी जुड़ जाएगा, जिससे जेपी गंगा पथ का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि क्षेत्रीय यातायात भी सुचारु हो जाएगा.
इस महत्वपूर्ण परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य की गति और गुणवत्ता की लगातार निगरानी की जाएगी ताकि तय समय पर निर्माण पूरा हो.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सभी ने इस परियोजना को राजधानी की कनेक्टिविटी के लिहाज से अहम बताया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने वक्फ बोर्ड बिल को बताया असंवैधानिक, कहा- कूड़ेदान में फेंक देंगे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!