सीएम नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा की टिप्पणी से सियासत गरमाई, JDU ने कहा- हमारे लिए 'आन-बान-शान' हैं मुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2848276

सीएम नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा की टिप्पणी से सियासत गरमाई, JDU ने कहा- हमारे लिए 'आन-बान-शान' हैं मुख्यमंत्री

बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'सरकार और पार्टी की कमान छोड़ने' की सलाह दी. जदयू नेता राजीव रंजन ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के लिए अभिभावक हैं और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं.

जदयू नेता राजीव रंजन
जदयू नेता राजीव रंजन

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट आ गई है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक ऐसी सलाह दे डाली, जिससे जनता दल यूनाइटेड (JDU) में हलचल मच गई है. कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को जन्मदिन की बधाई देने के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नीतीश को 'समय और परिस्थिति को समझकर सरकार और पार्टी दोनों की कमान छोड़ने' की सलाह दे दी.

कुशवाहा ने अपने पोस्ट में लिखा कि नीतीश कुमार को यह स्वीकार करना चाहिए कि अब उनके लिए सरकार और पार्टी दोनों का संचालन उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीतीश देरी करते हैं, तो जदयू को अपूरणीय नुकसान हो सकता है. कुशवाहा ने दावा किया कि पार्टी के कई नेता भी यही बात सोचते हैं, पर वे कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.

उपेंद्र कुशवाहा की इस टिप्पणी पर जदयू नेता राजीव रंजन ने तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं के आन-बान-शान हैं. उन्होंने न सिर्फ बिहार की तस्वीर बदली है, बल्कि पार्टी को एक विचारधारा और संगठनात्मक मजबूती भी दी है." राजीव ने साफ कहा कि जदयू एक सुगठित पार्टी है जो अपने फैसले खुद लेती है, किसी बाहरी सलाह से नहीं.

राजीव रंजन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की नजरों में नीतीश कुमार 2025 और आगे तक बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने वाले नेता हैं. उन्होंने नीतीश को अभिभावक समान बताया और कहा कि उनके नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठ सकता.

राजीव रंजन ने कांग्रेस के रोजगार मेले में हुए हंगामे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'रोजगार के नाम पर कांग्रेस युवाओं को गुमराह कर रही है. कांग्रेस बताए कि उसने अपनी साठ वर्षों की सत्ता में रोजगार के लिए क्या किया?'

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- कोलकाता में पटना पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, तौसीफ समेत चार शूटर धराए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;