Bihar Politics: CM Nitish ने की PM Modi की जमकर तारीफ, देश में जाति जनगणना कराने के निर्णय पर जताई प्रसन्नता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2779683

Bihar Politics: CM Nitish ने की PM Modi की जमकर तारीफ, देश में जाति जनगणना कराने के निर्णय पर जताई प्रसन्नता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर न सिर्फ उनका स्वागत किया, बल्कि जातीय जनगणना कराने के फैसले की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है.

सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ
सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इन सभी योजनाओं की कुल लागत 48,500 करोड़ से अधिक है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार लगातार विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया और पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री स्वयं बिहार की योजनाओं का उद्घाटन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बिहार की जनता को काफी फायदा होगा. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक बार याद दिलाना चाहता हूं कि जब हमारी सरकार नवंबर 2005 में बनी थी, उसके बाद कितना काम हुआ. इससे पहले कोई काम हुआ था?' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करवाया, जिससे अब महिलाएं पढ़ाई कर रही हैं और नौकरी भी प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कों और पुलों का निर्माण करवाया गया, सभी घरों तक नल का जल और बिजली पहुंचाई गई है. ये सब कार्य बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं.' उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब अन्य पार्टियां इसका क्रेडिट लेने में लगी हैं, जबकि बिहार ने पहले ही जातीय गणना कराने का निर्णय लिया था और इसे प्रमुखता से पूरा भी किया.

मुख्यमंत्री ने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और पीएम मोदी का खड़े होकर स्वागत करें. सभी लोगों ने खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. मंच पर उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़े होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. इन योजनाओं में सड़क, रेलवे, जल आपूर्ति और ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं, जो राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में इस नेता की हैसियत बढ़ा गए पीएम, साख और धाक में हुआ इजाफा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;