बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान विनय बिहारी ने ऐसी बात कह दी, जिसको राजद और कांग्रेस के नेता मुद्दा बना रहे हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि एनडीए के नेता अपने बयानों से महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. दरअसल, बीजेपी के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में बोले, कोई बाहर से आया है और इधर-उधर अवैध रूप से कहीं भी जाकर घर बना लिया. कुछ रुपये खर्च करके आधार कार्ड बनवा लिया. आधार कार्ड दिखाकर 'भतार कार्ड' बनवा लिया और 'भतार कार्ड' को दिखाकर जुगाड़ कार्ड बनवा लिया. उनके इसी बयान पर विपक्षी दलों के नेता हायतौबा मचा रहे हैं.