जहानाबाद: काको नगर परिषद क्षेत्र में डायरिया फैलने की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने रविवार को खुद इलाके का निरीक्षण किया. गलियों में गंदगी, ओवरफ्लो नालियां और टूटी पाइपलाइन देखकर डीएम का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने नगर परिषद और जल नलकूप विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वायरल वीडियो में डीएम एक अधिकारी से कहती हैं, "तुम काम नहीं करोगे तो तुम्हारा बाप करेगा... तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगी, बदतमीज आदमी!" डीएम ने साफ कहा कि यदि लापरवाही जारी रही, तो वे खुद अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती करवा देंगी. इलाके के कुरैशी मोहल्ला, कोइरी टोला और पासवान टोली में डायरिया के 60 से अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब प्रभावित इलाकों में लगातार शिविर लगा रही हैं.