Katihar News: कटिहार में बुधवार की रात 9 बजते ही अचानक से मुस्लिम बस्तियों में अंधेरा छा गया. फलका प्रखंड के मुस्लिम बहुल आबादी वाले गांव- सालेहपुर, महेशपुर, फलका, मोरसंडा, मघेली दयालपुर, चातर, मोरसंडा, फुलडोभी इलाके में रात 9 बजते ही बत्ती गुल हो गई. दरअसल, नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) बुधवार को ‘लाइट बंद करो’ अभियान के तहत प्रदर्शन किया था. इसके तहत कटिहार जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रात 9 बजे से 9:15 बजे तक घर-दुकान और ऑफिस में लाइट ऑफ करके विरोध जताया गया.