Naxalite Aadesh Ganjhu Video: लातेहार पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर वर्षों फरार चल रहे नक्सली संगठन जेजेएमपी के हार्डकोर नक्सली आदेश गंझू के घर में मंगलवार को कुर्की जब्ती की है. न्यायालय के निर्देश के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश के बाद पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे जेजेएमपी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली आदेश गंझू के घर को ढोल नगाड़े बजा कर कुर्की जब्ती की गई है. वहीं, बरियातू प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि नक्सली आदेश गंझु के खिलाफ न्यायालय में नक्सली हिंसा से संबंधित मामले दर्ज हैं. यह मूलतः चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत होनहे गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पहले भी इसके घर में नोटिस चस्पा कर न्यायालय में हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन निर्धारित समय तक आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी नक्सली के घर में कुर्की की आरोपी के घर के दरवाजे और खिड़की समेत अन्य सामान को सूचीबद्ध कर जब्त कर लिया गया है.
रिपोर्ट: संजीव कुमार गिरी