Sawan 2025: सावन के अंतिम सोमवार को चेनारी के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम शिवालय में 54 फीट का कावड़ लेकर पटना से 75 कांवरियों का दल पहुंचा. कांवड़ में भगवान शिव, देवी पार्वती के अलावा देवी दुर्गा, देवी काली, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी और गणेश जी की भी प्रतिमा और तस्वीर को भी जगह दी गई है. शिव भक्तों की टोली गुप्तेशर धाम पैदल पहुंचे हैं. कांवड़ के साथ ढोल और नगाड़े बजाते हुए लोग चल रहे हैं. इस अद्भुत कांवर यात्रा को देखते बन रहा था.