BRICS Parliamentry Forum: पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. बता दें कि ब्राजील में आयोजित BRICS संसदीय मंच ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. इसमें चीन भी शामिल था.
Trending Photos
BRICS On Pahalgam Terror Attack: ब्रिक्स संसदीय मंच ने भारत के जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का संकल्प भी लिया है. इसकी जानकारी शुक्रवार 6 जून 2025 को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि BRICS में उसके दोस्त चीन के अलावा कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं.
संयुक्त घोषणापत्र को स्वीकार किया
'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस संयुक्त घोषणापत्र को ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित 11वें ब्रिक्स पार्लियामेंट्री फोरम में भारत, ब्राजील,चीन, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ईरान, UAE, इथियोपिया, इंडोनेशिया और इजिप्ट समेत10 सदस्यीय देशों ने स्वीकार किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
पहलगाम हमले की निंदा की
विज्ञप्ति में कहा गया,' संयुक्त घोषणापत्र में भारत के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई और सदस्य संसदों ने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक रूप से कार्रवाई करने पर सहमति जताई. ओम बिरला ने आतंकवादी संगठनों को वित्तीय सहायता रोकने, खुफिया जानकारी शेयर करने, टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को रोकने और जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत पर बल दिया.' इसमें यह भी कहा गया कि आतंकवाद पर भारत के कड़े रुख को मंच ने दृढ़ता से स्वीकार भी किया.
इन चुनौतियों पर हुई बातचीत
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग, संतुलित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन में भागीदारी और लोकतंत्र को लेकर भारत की स्थिति के बारे में बताया. बता दें कि 2 दिवसीय BRICS संसदीय फोरम 5 जून को समाप्त हुआ. इस दौरान आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, वैश्विक व्यापार, अंतर-संसदीय सहयोग, अंतर्राष्ट्रीय शांति, सिक्योरिटी और अर्थव्यवस्था समेत वैश्विक चुनौतियों पर विचार किया गया.