Amit Shah News: अमित शाह ने कहा कि बस्तर संभाग एक समय लाल आतंक के लिए जाना जाता था, वहां जनजातियों की सांस्कृतिक विरासत से संबंधित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जो हमारे जवानों के साहस और पराक्रम के कारण ही संभव हो सका है.
Trending Photos
Naxal attack news : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि नक्सली हिंसा में घायल जवानों के इलाज के लिए रायपुर और जगदलपुर में विशेष अस्पताल की स्थापना की जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन में नक्सल हिंसा के खिलाफ लड़ रहे सुरक्षाबलों के कमांडरों और जवानों से बातचीत करके उनका उत्साह बढ़ाया. शाह ने कहा, 'आज बस्तर के अधिकांश क्षेत्र लाल आतंक से मुक्त हो गए है और विकास की ओर अग्रसर है. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों, अर्धसैनिक बल, कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) व छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh police) की रही है. सुरक्षा शिविर अंदरूनी इलाकों में स्थापित हुए तो गांव नक्सल मुक्त हुए.'
सरकार हर परिस्थिति में जवानों के साथ
अमित शाह ने सभी जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, 'लाल आतंक के खात्मे के लिए सरकार हर परिस्थिति में जवानों के साथ है. हमने सूचना तंत्र को मजबूत किया है जिससे तत्काल सूचनाएं मिल सकें. नक्सल हिंसा में हमारे कई जवान घायल होते हैं, उनके लिए विशेष अस्पतालों की स्थापना रायपुर और जगदलपुर में की जाएगी.'
शाह ने इससे पहले आज जिला मुख्यालय में राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ महोत्सव के समापन समारोह में भी हिस्सा लिया. केंद्रीय गृह मंत्री ने जवानों से बातचीत के दौरान कहा, 'बस्तर की समृद्ध कला संस्कृति को ‘बस्तर पंडुम’ के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचाने का एक मंच दिया गया. इस मंच की सफलता से देश के सभी राज्यों के जनजाति संस्कृति, खान-पान, वेशभूषा, आभूषण व नृत्य संगीत को प्रोत्साहन देने के लिए सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा.'
बदल गई बस्तर की पहचान
उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग एक समय लाल आतंक के लिए जाना जाता था, आज यहां जनजातियों की सांस्कृतिक विरासत से संबंधित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जो जवानों के साहस और पराक्रम के कारण ही संभव हो सका है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बस्तर फाइटर, कोबरा बटालियन, डीआरजी, एसटीएफ और पुलिस बल के जवानों ने अपने अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री जवानों के साथ अल्पाहार में शामिल हुए. (भाषा)