Congress ex mp Husain Dalwai On Sanatan Dharma: महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने सनातन धर्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे हंगामा मच सकता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा कट्टरवादी होते हैं और मनुस्मृति को पूरी तरह मानते हैं. ये बात उन्होंने एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म पर दिए बयान के जवाब में कही है. जानें पूरी बात.
Trending Photos
Jitendra Satish Awhad On Sanatan Dharma: एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म पर दिए बयान पर हंगामा थमा ही नहीं था कि महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने सनातन धर्म को लेकर एक और बड़ा बयान दे दिया है. आइए जानते हैं पूरी बात. जिससे मच सकता है हंगामा. पूर्व सांसद हुसैन दलवई के बयान को जानने से पहले सबसे पहले जानते हैं कि आखिर किसने कहा कि सनातन ने देश को बर्बाद कर दिया.
'सनातन ने देश को बर्बाद किया'
सबसे पहले एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा कि "सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया है और सनातन धर्म नाम का कोई धर्म कभी था ही नहीं. हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं.” उन्होंने सनातन धर्म की विचारधारा को “विकृत” बताया और इसे सामाजिक असमानता और उत्पीड़न का कारण ठहराया.
मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी बरी होने पर दिया था बयान
आव्हाड ने दावा किया था कि सनातन धर्म ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनका राज्याभिषेक करने से रोका, छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम किया, ज्योतिराव फुले पर हमला किया, सावित्रीबाई फुले पर गोबर और गंदगी फेंकी, और डॉ. बी.आर. अंबेडकर को स्कूल जाने और पानी पीने जैसे बुनियादी अधिकारों से वंचित किया. यह बयान 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद आया था. जिसने “भगवा आतंकवाद” की बहस को फिर से हवा दी थी.
सनातन धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा कट्टरवादी
अब जितेंद्र आव्हाड के बयान पर कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने कहा है कि सनातन धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा कट्टरवादी होते हैं और मनुस्मृति को पूरी तरह मानते हैं. दलवई ने ये भी कहा कि सनातनी लोग कट्टर सोच रखते हैं, जबकि हिंदू धर्म को मानने वाले लोग गांधीवादी रास्ते पर चलते हैं. ये लोग सभी को साथ लेकर चलने में यकीन करते हैं. हमारे देश का संविधान भी यही कहता है कि सब बराबर हैं, लेकिन सनातन धर्म के लोग मनुस्मृति की बात मानते हैं, जो संविधान के खिलाफ है.
राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
हुसैन दलवई ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर भी बात की. उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी सवाल पूछते हैं, लेकिन सरकार जवाब नहीं देती. संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चलती, जिससे विपक्ष को बाहर अपनी बात रखनी पड़ती है. दलवई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन सरकार को भी संसद में जवाब देना चाहिए.
आतंकवाद और नक्सलवाद अलग-अलग
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के आतंकवाद पर बयान पर दलवई ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद दो अलग चीजें हैं. नक्सलवाद गरीबी, बेरोजगारी और शिक्षा की कमी से पैदा होता है. वहीं, आतंकवादी अक्सर पढ़े-लिखे होते हैं. दलवई ने कहा कि देश में गरीबी और महंगाई बढ़ रही है, नौकरियां कम हैं, और लोग परेशान हैं. इस वजह से नक्सलवादी इसका फायदा उठाते हैं.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार घिरी
दलवई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में हुई चर्चा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे ने सरकार की नाकामी को सामने ला दिया. सरकार इस बात से असहज है. दलवई ने ये भी कहा कि इंडिया गठबंधन अब एकजुट होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ेगा. (इनपुट आईएनएस से भी)