Sonipat News: सोनीपत के ओमेक्स हाइट्स सिटी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाए. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां झगड़े की वीडियो तेजी से फैल रही है. मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपी पक्षों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. इस मारपीट से इलाके में दहशत का माहौल है.