पैर पोछने वाले पायदान पर 'भगवान जगन्नाथ', चाइनीज कंपनी की नीच हरकत... मचा बवाल!
Advertisement
trendingNow12860908

पैर पोछने वाले पायदान पर 'भगवान जगन्नाथ', चाइनीज कंपनी की नीच हरकत... मचा बवाल!

भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य मधव पुजापंडा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने मंदिर प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की सूचना तुरंत राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दी जाए. 

पैर पोछने वाले पायदान पर 'भगवान जगन्नाथ', चाइनीज कंपनी की नीच हरकत... मचा बवाल!

Jagannath Doormat: चीन की ईकॉमर्स वेबसाइट अलीएक्सप्रेस की एक बहुत ही नीच हरकत सामने आई है. हुआ यह कि सोशल मीडिया पर तब हलचल मच गई जब पता चला कि इस प्लेटफॉर्म पर 'भगवान जगन्नाथ मंडला आर्ट डोरमैट' नाम से पैर पोछने वाला पायदान बेचा जा रहा है. इस पर भगवान जगन्नाथ की छवि छपी हुई है. यह पायदान हिन्दू आस्थाओं का अपमान कर रहा है. साथ ही ओडिशा के लोगों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचा रहा है.

धार्मिक असंवेदनशीलता की हद​

असल में इस पायदान पर भगवान जगन्नाथ का चेहरा छपा है और विज्ञापन में किसी व्यक्ति को उस पर पैर रखते हुए भी दिखाया गया है. प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन में इसे 'नमी सोखने वाला' और 'फिसलन से बचाने वाला' बताया गया है. इस प्रोडक्ट ने भक्तों के गुस्से को और बढ़ा दिया है. लोगों का कहना है कि यह धार्मिक असंवेदनशीलता की हद है और अंतरराष्ट्रीय मंचों को ऐसी चीजों की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य मधव पुजापंडा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने मंदिर प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की सूचना तुरंत राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दी जाए. साथ ही चीनी अधिकारियों से बात कर इस उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाई जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है. बल्कि अब पवित्र धार्मिक शब्दों और प्रतीकों का गलत फायदा उठाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है.

साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी मांग तेज हो गई है कि भगवान जगन्नाथ से जुड़े प्रतीकों, शब्दों और छवियों की बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के तहत रक्षा की जाए. लोगों का मानना है कि अगर समय रहते इन पर पेटेंट और ट्रेडमार्क मिल जाते हैं. तो भविष्य में इस तरह के अपमानजनक उत्पाद बाजार में आने से रोके जा सकते हैं.

इधर इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है. #RespectJagannath और #BoycottAliExpress जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने कंपनी से माफी मांगने और तुरंत प्रोडक्ट हटाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि भगवान जगन्नाथ सिर्फ एक देवता नहीं बल्कि ओडिशा की पहचान और संस्कृति के प्रतीक हैं. उनका इस तरह का उपयोग अक्षम्य है.

FAQ

Q1: भगवान जगन्नाथ के किस चित्र को लेकर विवाद हुआ है?
Ans: चीन कंपनी अलीएक्सप्रेस ने भगवान जगन्नाथ के चित्र वाला पायदान बेच रही है.

Q2: विवाद पर क्या प्रतिक्रिया आई?
Ans: श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य मधव पुजापंडा ने कड़ी आपत्ति जताई.

Q3: लोग इस अपमानजनक उत्पाद के खिलाफ क्या कर रहे हैं?
Ans: सोशल मीडिया पर लोग #RespectJagannath और #BoycottAliExpress जैसे हैशटैग के साथ विरोध जता रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;