LOC Pathans reaction: बॉर्डर पर अब सिर्फ गोलियां ही नहीं बल्कि देशभक्ति की आवाजें भी दहाड़ रही हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें नुकसान की चिंता नहीं. पाकिस्तान को उड़ा दो यही अब देश की मांग है. भारतीय सेना भी हर गोला और गोली का दो गुना जवाब दे रही है.
Trending Photos
Indian Army retaliation: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात चरम पर हैं. पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं. भारतीय सेना हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ दिख रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया है और उसकी सैन्य क्षमताओं पर गहरी चोट पहुंचाई है. इसी बीच बॉर्डर पर लोगों के अंदर पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है और वहां के लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
असल में एलओसी से सटे उरी सेक्टर में रहने वाले पठानों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने खुले तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी दी है और आतंकवाद के खात्मे की मांग की है. पूर्व सैनिक मोहम्मद सफी पठान ने कहा कि वे दोबारा सीमा पर जाकर लड़ने को तैयार हैं ताकि कोई और पाकिस्तानी हमला आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचा सके. LOC के अन्य ग्रामीणों ने भी कहा कि वे आतंकियों को मारने के लिए तैयार हैं. अब पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने का वक्त आ गया है. भारतीय सेना ने सुबह पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को मार गिराया.
पाकिस्तान की बौखलाहट का सबूत जम्मू शहर के बाहरी इलाके में भी मिला जहां एक घर पर गोला दागा गया. घर को नुकसान पहुंचा लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. जी मीडिया की रिपोर्ट में साफ देखा गया कि गोले के टुकड़े छत पर गिरे पड़े थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें नुकसान की चिंता नहीं. पाकिस्तान को उड़ा दो यही अब देश की मांग है. भारतीय सेना भी हर गोला और गोली का दो गुना जवाब दे रही है.
उधर राजौरी में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी शेलिंग ने एक स्कूल की इमारत को निशाना बनाया. स्कूल को गंभीर नुकसान पहुंचा और आस-पास के दर्जनों घर भी इसकी चपेट में आ गए. ये कायराना हरकतें साबित करती हैं कि पाकिस्तान का मकसद आम लोगों में डर फैलाना है. लेकिन भारत न सिर्फ सैन्य मोर्चे पर बल्कि जनमानस के हौसले से भी कहीं ज्यादा मजबूत खड़ा है.
इनपुट- जी टीवी रिपोर्ट