Gaurav Gogoi Speech: पाकिस्तान से युद्ध मकसद क्यों नहीं था... कांग्रेस का वो सांसद जिसने हिंदी में सरकार को सुनाया
Advertisement
trendingNow12858522

Gaurav Gogoi Speech: पाकिस्तान से युद्ध मकसद क्यों नहीं था... कांग्रेस का वो सांसद जिसने हिंदी में सरकार को सुनाया

Gaurav Gogoi Lok Sabha Speech: ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सरकार पहले ही जानकारी दे चुकी है लेकिन आज लोकसभा में राजनाथ सिंह ने विपक्ष को कोसा. उन्होंने विपक्ष पर गलत सवाल पूछने का आरोप लगाया. बाद में जब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सरकार को ही कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया. 

Gaurav Gogoi Speech: पाकिस्तान से युद्ध मकसद क्यों नहीं था... कांग्रेस का वो सांसद जिसने हिंदी में सरकार को सुनाया

Parliament Debate Operation Sindoor: शायद कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने हिंदी में पहली बार संसद में इतना आक्रामक भाषण दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को सुनाते हुए आज ऑपरेशन सिंदूर पर लंबा भाषण दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य युद्ध छेड़ना नहीं, बल्कि पाकिस्तान में पल रहे उन आतंकी कैंपों को नष्ट करना था, जिन्हें वर्षों से भारत विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार किया जा रहा था. इस पर मोदी सरकार को घेरते हुए गोगोई ने कहा कि सरकार अब भी कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर कंप्लीट नहीं हुआ है, ये खुद कह रहे हैं. पाकिस्तान इसके बाद भी कुछ कर सकता है, ये खुद कह रहे हैं तो यह सफल कैसे हुआ?

पहलगाम कैसे पहुंचे आतंकी?

राजनाथ के बाद डिबेट में बोलने के लिए कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई खड़े हुए. उन्होंने चुन-चुनकर सरकार पर तीखे सवालों की बारिश कर दी. बोले कि राजनाथ सिंह जी ने सब बताया, ये नहीं बताया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला... राष्ट्र के हित में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है. विपक्षी सदस्यों ने इस पर शेम-शेम के नारे लगाए. इससे पहले बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि विपक्ष सवाल ही गलत पूछ रहा है. 

मकसद युद्ध का, जमीन लेने का क्यों नहीं था?

गौरव गोगोई ने आगे कहा कि आज ये खुद कह रहे हैं कि हमारा मकसद युद्ध का नहीं था. हम पूछना चाहते हैं कि क्यों नहीं था? होना चाहिए था. आज उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जमीन लेने का नहीं था. क्यों नहीं था? पाकिस्तान के कब्जे से पीओके, आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे. इन्होंने खुद कहा कि हमारा मकसद आतंकियों के ढांचे पर आक्रमण करना था, क्या हमने उरी, पुलवामा के समय नहीं किया. उसके बाद भी पाकिस्तान का इतना बड़ा साहस कि उसने पहलगाम में 20 वर्षों में हमारे नागरिकों पर सबसे दर्दनाक हमला किया. आपके समय में उरी, पुलवामा और अब पहलगाम हुआ है. 

विपक्ष मोदी जी के साथ था फिर क्यों...

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'पूरा देश और विपक्ष पीएम मोदी का समर्थन कर रहा था. अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्धविराम हो गया है ये क्यों हुआ? हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप रुके क्यों और किसके सामने झुके? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया.'

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए. हमें यह बात न केवल जनता को, बल्कि अपने जवानों को भी बतानी होगी, क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है.'

FAQ: गौरव गोगोई कौन हैं?

जवाब: गौरव गोगोई असम से कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता हैं. वह लोकसभा में विपक्ष के उपनेता भी हैं. वह असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे हैं. 

FAQ: ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव गोगोई ने क्या कहा?

जवाब: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार को कोसते हुए कहा कि जब विपक्ष भी साथ था तो अचानक ऑपरेशन क्यों रोका गया. युद्ध मकसद क्यों नहीं था, पीओके वापस लेना मकसद क्यों नहीं था? ऑपरेशन रुका नहीं है इसका मतलब है कि पाकिस्तान फिर से ऐसी हरकत कर सकता है.

पढ़ें: 20 साल तक वहीं बैठोगे... जयशंकर बोल रहे थे, अचानक किस पर भड़क गए अमित शाह

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;