तुर्की पर भारत की एक और स्ट्राइक; खत्म होगी इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस डैंप लीज, सरकार ने बता दी डेट
Advertisement
trendingNow12780105

तुर्की पर भारत की एक और स्ट्राइक; खत्म होगी इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस डैंप लीज, सरकार ने बता दी डेट

IndiGo Airlines: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था. जिसके बाद भारत ने तुर्की के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है. अब सरकार ने इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के संबंध को समाप्त करने की डेडलाइन तय कर दी है.

तुर्की पर भारत की एक और स्ट्राइक; खत्म होगी इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस डैंप लीज, सरकार ने बता दी डेट

IndiGo Airlines: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था. तुर्की के ड्रोन से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था लेकिन भारतीय जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था. सीजफायर के बाद भी तुर्किये ने बयानबाजी की थी जिसके बाद भारत ने तुर्की के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है. अब नागरिक विमानन नियामक DGCA ने इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के संबंध समाप्त करने की डेडलाइन तय कर दी है. 

बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने टर्किश एयरलाइंस से डैम्प लीज़ पर दो B777-300ER विमान लिए हैं और इसे संचालित कर रही है. इन विमानों की लीज पर रखने की अनुमति पहले 31 मई 2025 तक थी. इंडिगो ने सरकार से डैंप लीज को 6 महीने तक बढ़ाने का आग्रह किया था. लेकिन सरकार ने इंडिगो के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है. हालांकि असुविधा से बचने के लिए यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए 3 महीने तक विस्तार की अनुमति दी गई है. जिसके तहत यह 31 अगस्त 2025 तक मान्य रहेगा. 

इसके अलावा सरकार ने कहा है कि इस डेट के बाद टर्किश एयरलाइंस के साथ डैंप लीज को समाप्त कर दिया जाएगा और भविष्य में इसके संचालन के लिए किसी भी तरह का विस्तार नहीं किया जाएगा. सरकार ने 3 महीने के विस्तार के पीछे तर्क दिया कि यह फैसला यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया है और भविष्य विस्तार की मांग करने पर भी स्वीकृति नहीं दी जाएगी.

इससे पहले 15 मई को केंद्र ने सेलेबी एविएशन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी थी और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा था, तुर्की ने खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन किया था. वर्तमान स्थिति को देखते हुए, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सेलेबी को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
अभिनव त्रिपाठी

जी न्यूज में न्यूज डेस्क पर बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश- विदेश की खबरों को सरल भाषा में लिखते हैं. साहित्य और राजनीति में विशेष दिलचस्पी. यूपी के सुल्तानपुर जिले से ग्रेजुएशन, महात्मा गांधी काशी विद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;