Kamal Haasan राज्यसभा जाने की तैयारी कर रहे हैं. तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके ने उनको समर्थन देने का ऐलान किया है.
Trending Photos
AIADMK and DMDK Alliance: मशहूर एक्टर कमल हासन राज्यसभा जाने की तैयारी कर रहे हैं. तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके ने उनको समर्थन देने का ऐलान किया है. बदले में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों में कमल हासन की पार्टी एमएनएम, डीएमके का सहयोग करेगी. बदलते समीकरणों को देखते हुए विपक्षी अन्नाडीएमके ने भी सियासी गठबंधन करने का फैसला किया है. बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद अन्नाडीएमके ने अब डीएमडीके के साथ गठजोड़ करने का ऐलान किया है.
रविवार को राज्यसभा चुनाव प्रत्याशियों के ऐलान के बीच ऐसा किया गया. इस घोषणा के साथ ही अन्नाडीएमके ने देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के साथ अपने गठबंधन को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. पार्टी के उप महासचिव के.पी. मुनुसामी ने बताया कि अन्नाडीएमके और डीएमडीके के बीच गठबंधन 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद होने वाले राज्यसभा चुनावों तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि डीएमडीके को 2026 में होने वाले राज्यसभा चुनाव में एक सीट आवंटित की जाएगी. इस गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर मुनुसामी ने स्पष्ट किया कि डीएमडीके ने इस व्यवस्था को स्वीकार कर लिया है.
तमिलनाडु की राजनीति में नया मोड़
यह घोषणा तमिलनाडु की राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, क्योंकि अन्नाडीएमके और डीएमडीके का गठबंधन राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सकता है. अन्नाडीएमके ने इस गठबंधन को 2026 के विधानसभा चुनावों की रणनीति के हिस्से के रूप में देखा है. पार्टी नेताओं ने कहा कि यह गठबंधन न केवल राज्यसभा चुनावों में, बल्कि भविष्य के विधानसभा चुनावों में भी उनकी स्थिति को मजबूत करेगा. राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि यह गठबंधन और उम्मीदवारों का चयन तमिलनाडु की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है.
राज्यसभा चुनाव
तमिलनाडु में 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. उसमें से 4 डीएमके के खाते में जाना तय है. उनमें से एक सीट कमल हासन को दी गई है. अन्नाडीएमके के खाते में 2 सीटें जाएंगी. अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाडीएमके) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी के उप महासचिव के.पी. मुनुसामी और मुख्यालय सचिव एस.पी. वेलुमणि ने चेन्नई के रोयापेट्टा स्थित पार्टी मुख्यालय में संयुक्त रूप से यह घोषणा की.
अन्नाडीएमके ने अपने लीगल विंग के सचिव इनबाथुराई और चेंगलपट्टू ईस्ट के जिला अध्यक्ष धनपाल को उम्मीदवार बनाया है. दोनों नेताओं को पार्टी के भीतर उनकी निष्ठा और सक्रियता के लिए जाना जाता है. इनबाथुराई ने पार्टी के कानूनी मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जबकि धनपाल ने स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने में योगदान दिया है. पार्टी नेताओं ने विश्वास जताया कि ये उम्मीदवार राज्यसभा में तमिलनाडु के हितों का मजबूती से प्रतिनिधित्व करेंगे.