Andhra Pradesh Viral Bridge: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री के कर्व वाले एक रेलवे ओवरब्रिज तस्वीर वायरल होने के बाद अब एक और विवादित पुल का डिजाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आंध्र प्रदेश की इस पुल की तस्वीर केरल कांग्रेस ने शेयर की है.
Trending Photos
Andhra Pradesh Viral Bridge: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री के कर्व वाले एक रेलवे ओवरब्रिज की तस्वीर वायरल होने बाद सियासत गरमा गई है. इसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है. इस बीच, अब कांग्रेस ने एक और विवादित पुल की तस्वीर की शेयर की है, जो भोपाल रेलवे ओवरब्रिज से भी काफी खतरनाक है. इसमें एक दो नहीं बल्कि तीन तीखे मोड़ हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस केरल ने सोमवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर आंध्र प्रदेश के एक पुल की तस्वीर शेयर की, जो Google मैप्स की है. इसमें एक ही हिस्से में तीन तीखे मोड़ों के साथ इसका अनोखा डिज़ाइन दिखाया गया है.
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन पर केरल कांग्रेस ने मज़ाकिया अंदाज में तंज कसते हुए लिखा, 'भोपाल ने 90 डिग्री का फ्लाईओवर बनाया. आंध्र:'मेरी चाय पकड़ो.' रिपोर्ट के मुताबिक, यह पुल नेशनल हाईवे 57 (एसएच 57) पर वासुदेवपुरम नाम की जगह पास मौजूद है.
'टेंपल रन - आंध्र संस्करण'
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस तस्वीर पर यूजर्स की तरफ से जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा, 'टेंपल रन - आंध्र संस्करण.' दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे लगता है कि इन्हें कोविड-काल के इंजीनियरों ने डिज़ाइन किया है.' वहीं, एक तीसरे ने यूजर ने लिखा, 'मैंने इससे भी बदतर देखा है - बारिश के दौरान जलभराव के साथ इस भूमिगत की कल्पना करें.' इस बीच, एक और यूजर ने तंज करते हुए पूछा, 'इसे दूसरी तरफ घुमावदार तरीके से क्यों नहीं जोड़ा जा सकता? कोई तकनीकी कारण?'
भोपाल रेलवे ओवरब्रिज
कांग्रेस की यह पोस्ट ऐसे वक्त में आई है जब इंटरनेट पर भोपाल के रेलवे ओवरब्रिज के विचित्र 90 डिग्री के मोड़ को लेकर चर्चा हो रही है. भोपाल में ऐशबाग स्टेडियम के पास एक नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब यह पूरा होने के करीब था - देरी या बजट के मुद्दों पर नहीं, बल्कि इस बात पर कि कई लोगों का मानना है कि इसमें एक बड़ी खामी थी. चढ़ाई के ठीक बाद करीब 90 डिग्री का तीखा मोड़ है, जो सुरक् के नजरिए से काफी गंभीर है.
कांग्रेस ने ओवरब्रिज के डिज़ाइन की आलोचना की थी. वहीं, मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने उनके दावों को राजनीति से प्रेरित बताया था. हालांकि, मंत्री ने समीक्षा का आश्वासन भी दिया था. ये रेलवे ओवब्रिज 18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है.