Live: 'कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है...', संसद में पीएम मोदी ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow12859217

Live: 'कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है...', संसद में पीएम मोदी ने साधा निशाना

Breaking News in Hindi Live​: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.  

 Live: 'कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है...', संसद में पीएम मोदी ने साधा निशाना
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 29 जुलाई 2025 Live: यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द हो गई है. राज्यसभा में आज पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चलेगी. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे लोकसभा में अपनी बात रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम 5-6 बजे लोकसभा में विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे. राजस्थान में भारी बारिश को देखते हुए 28-29 जुलाई 2025 तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. भारत की दिव्या देशमुख शतरंज की सबसे युवा विश्व विजेता बनी हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. रामनगरी अयोध्या में आज से झूला महोत्व शुरू होगा. पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में दिए गए भाषणों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने ऑपरेशन की सफलता और भारत की वैश्विक पहुंच को बेहद सटीक स्पष्ट किया.

29 July 2025
22:10 PM

पीएम के भाषण पर बोले कांग्रेस सांसद

 

21:40 PM

पीएम के भाषण पर बोले तेजस्वी सूर्या
 

21:17 PM

पीएम मोदी के भाषण पर बोले रवि किशन
 

20:41 PM

पीएम के भाषण पर बोले राहुल गांधी
 

20:20 PM

कांग्रेस सरकारों पर बरसे पीएम मोदी
 

19:30 PM

कांग्रेस मांग रही सबूत
 

19:20 PM

'रो रहे हैं आतंकवादी'
 

19:11 PM

'ये लोग ले रहे थे मजा'
 

18:56 PM

'मास्टरमाइंड को नहीं आती नींद'

 

18:31 PM

'भारत को आग में झोंकने का था प्रयास'
 

18:22 PM

लोकसभा में बोले पीएम मोदी 

लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा का कि मैं सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं. पहलगाम हमला देश में दंगे फैलाने की साजिश थी. निर्दोष लोगों को धर्म पूछ-पूछकर मारा गया.

17:50 PM

'हम चट्टान की तरह खड़े रहे'

 

17:46 PM

पहलगाम हमले पर बोले राहुल गांधी
 

17:02 PM

पीएम पहुंचे संसद भवन

पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. बता दें कि थोड़ी देर बाद पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के सवालों का जवाब देंगे.

16:49 PM

'भावनाओं में बह गए थे आप'

 

16:21 PM

'खरगे ने खड़ा किया सवाल'
 

 

16:05 PM

'नहीं आया कोई जवाब'

 

15:50 PM

खरगे ने जताई संवेदना

 

15:22 PM

'ज्यादातर लोगों के पास है सुरक्षा कवच'

 

14:50 PM

हमारी कूटनीति पूरी तरह विफल:  प्रियंका गांधी
संसद में अपने संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि हमारी कूटनीति पूरी तरह विफल रही है.पाकिस्तान के जिस जनरल के हाथ खून से रंगे हैं वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच कर रहा है, लेकिन सरकार अब भी प्रचार में लगी है.  

14:44 PM

पहलगाम में एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था?  
प्रियंका गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा,' वहां एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?'  

 

14:38 PM

TRF के हमले पर प्रियंका का सरकार से सवाल 
प्रियंका गांधी ने कहा,' TRF ने साल 2020- 2025 के बीच 25 हमले किए. 40 से ज्यादा जवानों की मौत हुई. कई नागरिकों की मौत हुई. आपको सब पता था, लेकिन आपके पास कोई एजेंसी नहीं है जो ये बता सके पाकिस्तान में कुछ पक रहा है.' 

14:31 PM

पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ: प्रियंका गांधी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस के दौरान प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ? 

14:23 PM

भारत के भविष्य को आकार देने में मदद करेगा ऑपरेशन सिंदूर: राजनाथ 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा,' ऑपरेशन सिंदूर को केवल वर्तमान के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.'  

 

14:18 PM

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखता है भारत: रक्षा मंत्री 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा,' ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना और यह स्पष्ट संदेश देना था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखता है.'  

14:01 PM

सरकार ने क्यों नहीं की युद्धविराम की घोषणा
अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा,' हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद युद्धविराम की घोषणा कर देगी, लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है इसलिए सरकार ने अपने दोस्त (डोनाल्ड ट्रंप) से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा.'  

13:55 PM

ऑपरेशन सिंदूर से सरकार पीछे क्यों हटी? 
राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव  ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में किए जा रहे हमलों से लग रहा था कि PoK हमारा है, लेकिन सरकार पीछे क्यों हटी? 

13:25 PM

अनुच्छेद 370 हटाने से घाटी में पथराव जीरो
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से घाटी में पथराव और हड़तात जीरो हो गए हैं. आज किसी हुर्रियत से बातचीत नहीं होती. हुर्रियत आतंकी संगठनों का आउटफिट है. मोदी सरकार की नीति है वह उससे बात नहीं करेगी. बात होगी तो केवल कश्मीर के युवाओं से होगी. 

 

13:05 PM

Operation Sindoor Live: नेहरू के कारण भारत UNSC से बाहर  
अमित शाह ने कहा कि नेहरू की गलती से भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से बाहर है. भारत को स्थायी सदस्यता का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.  

12:51 PM

Operation Sindoor Live:​ आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारा
लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि हमारी सेना ने कांग्रेस के समय बच निकले आतंकवादियों को भी चुन-चुनकर मार गिराया. सेना ने ऐसे 100 आतंकियों को मार गिराया है.

12:45 PM

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर को बताया संयमित अटैक
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर से ज्यादा संयमित अटैक नहीं देखा है. आज दुनियाभर में हमले में बच्चे-महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है , लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में एक भी नागरिक की मौत नहीं हुई केवल आतंकियों को मारा गिराया.    

 

12:38 PM

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान को क्लिन चिट दे रही कांग्रेस: अमित शाह
अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को क्लिन चिट दे दी है. वह आतंकियों के पाकिस्तानी होने पर सवाल उठा रहे हैं. ये पाकिस्तान को बचाने की साजिश कर रहे हैं. देश की 130 करोड़ जनता यह देख रही है.

12:28 PM

Operation Sindoor Live: तीन हजार से ज्यादा घंटों तक हुई पूछताछ 
अमित शाह ने संसद में कहा कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी जैसे ही लश्कर और TRF ने ली तभी हमने इसकी हमले की जांच NIA को सौंप दी. NIA ने 1,055 लोगों से 3,000 से ज्यादा घंटे की पूछताछ की. उनका वीडियो बनाया गया और फिर इनका स्केच बनाया गया. 

12:26 PM

आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए: अमित शाह  
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए. 

   

12:19 PM

Operation Sindoor Live: लोकसभा में अमित शाह का संबोधन    
अमित शाह ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है. 

 

11:48 AM

चक्कर खाकर गिरे भाजपा सांसद आलोक शर्मा 
भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा लोकसभा के अंदर जाते समय हाउस के गेट पर चक्कर खाकर गिर गए. डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. अभी वो ठीक हैं. 

 

11:25 AM

Operation Sindoor Live: 2 बजे तक स्थगित संसद की कार्वाही
दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई संसद की कार्यवाही, लोकसभा में 12 बजे बोलेंगे अमित शाह.  

11:13 AM

Parliament Session Live Update: संसद में 2 बजे बोलेंगे राजनाथ सिंह 
ससंद में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन भी बहस जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 2 बजे संबोधन करने वाले हैं.   

10:30 AM

दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव
दिल्ली में आज भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों में पानी भर गया है.  

 

09:51 AM

मंडी में बारिश से तबाही 
मंडी में बादल फटने से तबाही मची है. इस दौरान कई लोगों के घर में मलबा घुस गया. भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत और 2 लापता है. मंडी सांसद कंगना रनौत ने लोगों से निचले इलाकों और नदी-नालों किनारे के क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.  

09:06 AM

सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों की मौत 
झारखंड में 1 बस और ट्रक की टक्कर में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई.  

 

07:50 AM

मंडी में भारी बारिश से 2 की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी है. मंडी नगर आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत हुई है और 2 लापता हैं.      

 

07:15 AM

लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और अमित शाह  
गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12-1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पीएं मोदी शाम भाषण देंगे. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;