PM Modi Speech: पाकिस्तान पर अभी एक्शन सिर्फ रोका है... पीएम मोदी के पूरे भाषण का एक-एक प्वाइंट
Advertisement
trendingNow12754935

PM Modi Speech: पाकिस्तान पर अभी एक्शन सिर्फ रोका है... पीएम मोदी के पूरे भाषण का एक-एक प्वाइंट

PM Modi Speech Live Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. 

PM Modi Speech: पाकिस्तान पर अभी एक्शन सिर्फ रोका है... पीएम मोदी के पूरे भाषण का एक-एक प्वाइंट
LIVE Blog

Narendra Modi Speech Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन है. इससे पहले आज सेना ने डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गया कि कैसे पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का सेना ने मुकाबला किया और सबक सिखाया. प्रेस ब्रीफ्रिंग में डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवादियों और उनके आकाओं से हैं, न कि पाकिस्तानी सेना से.

12 May 2025
22:16 PM

Trump Claim Fact Check: ट्रंप का दावा

ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद, वीपी जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्री से बात की। सेक्रेटरी रुबियो ने 8 मई और 10 मई को विदेश मंत्री से और 10 मई को NSA से बात की। इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था: सूत्र 

22:16 PM

Rajnath Singh on PM Modi Speech: पीएम मोदी के भाषण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को बहुत स्पष्टता और दृढ़ता के साथ पूरी दुनिया के सामने रखा है. उनका यह संबोधन न केवल भारत की भावना की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह हमारे देश की सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक शक्ति का भी परिचय है. प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही होगी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य और साहस की भी खुलकर प्रशंसा की है. पूरे देश को भारतीय सेनाओं पर गर्व है. मैं प्रधानमंत्री को उनके मजबूत नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं.'

21:56 PM

PM Modi speech live: पीएम मोदी का भाषण

 

21:00 PM

PM Modi Speech on Operation Sindoor : 'भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित किया है'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है. निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. भारत का मत एकदम स्पष्ट है कि टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते. और... पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता.'

 

 

20:32 PM

PM Modi speech in hindi: पीएम मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी। प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं।"

20:31 PM

पीएम मोदी ने कहा, "आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। 'शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है'..."

20:30 PM

PM Modi Speech live : भाषण की बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।"

20:20 PM

PM Modi on sindoor live : पीएम मोदी का भाषण

टेरर और  टॉक एक साथ नहीं चल सकते. टेरर ट्रेड एक साथ नहीं रह सकते . आतंकवाद और पानी एक साथ नहीं बह सकते. अब पाकिस्तान से अगर बात होगी तो टेररिज्म के खात्मे पर होगी. पीओके पर होगी.

20:19 PM

PM Modi specch live: पीएम मोदी का बड़ा बयान

पीएम मोदी ने कहा कि हम न्यूक्लियक ब्लैकमेल नहीं सहेंगे. ्रआतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का ऑपरेशन हमने स्थगित किया है बंद नहीं किया है. 

20:16 PM

PM MODI SPEECH LIVE: पीएम मोदी का भाषण लाइव

पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवादियों पर हमले के बाद हमारे गुरुद्वारों को मंदिरों को लोगों के घरों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ  दिया. भारत ने आतंकवादियों को खत्म करने की कसम खाई है. हम आतंकवाद को समर्थन करने वाली सरकार और आतंकवादियों को अलग-अलग नहीं देखेंगे. मारे गए आतंकवादियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के  अफसर उमड़ पड़े. स्टेट स्पॉंसर टेररिज्म का ये सबूत था.

20:15 PM

PM Modi Live: पाकिस्तान ने क्या वादा किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया, पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिसपर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले 3 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा... इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया, तब तक हम बड़े पैमाने पर आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर चुके थे, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया।"

20:12 PM

PM Modi Speech: हमने सीने में वार किया

पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा- 'हमने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. हमने आतंकिस्तान के सीने पर वार किया.'

20:10 PM

PM MODI LIVE: पीएम मोदी का संबोधन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं..."

 

20:08 PM

PM Modi Speech Live:असीम शौर्य का प्रदर्शन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.'

20:05 PM

PM Modi speech live : पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को छूट दे दी. आज आतंकवादियों का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. 6 और 7 मई की दरमियानी रात पूरी दुनिया ने भारत की प्रतिक्रिया के परिणाम को देखा है. भारत की सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन जब देश एकजुट होता है. राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं. जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला और ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकवादी संगठनों की इमारते ही नहीं बल्कि उनका हौसला थर्रा गया. बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रहे हैं. दुनिया में कहीं भी आतंकी हमले हुए हों चाहे 9/11 हो या लंदन ट्यूब ब्लास्ट हो या भारत के छोटे-बड़े हमले सबके तार आतंकवाद के इन्हीं दो ठिकानों से जुड़ते रहे हैं. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उड़ा दिए. 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. आतंक के ये आका लंबे समय से खुले आम पाकिस्तान में  घूम रहे थे, भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया.'

20:02 PM

PM MODI SPEECH LIVE: पीएम मोदी लाइव

पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.'

20:01 PM

PM Modi live : पीएम मोदी लाइव

पीएम मोदी ने सेना के साहस को सलाम किया है. 

19:46 PM

 PM Modi Speech Live Updates: पीएम मोदी का संबोधन 

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. रात 8 बजे पीएम मोदी के भाषण आप सोशल मीडिया पर और ज़ी न्यूज़ लाइव टीवी पर सुन पाएंगे. 

19:44 PM

PM Modi live: पीएम मोदी का संबोधन

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी जानकारी देश से साझा कर सकते हैं. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर पर सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस ने सभी ड्रोन को मार गिराया.  चार दिनों तक चले सैन्य तनाव के बाद शनिवार शाम दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया.  

19:30 PM

pm modi to address today: पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी के संबोधन पर AIMIM नेता वारिस पठान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, 'पूरा देश चाहता है कि प्रधानमंत्री देश को संबोधित करें और स्पष्ट रूप से बताएं कि ऑपरेशन सिंदूर कैसे चलाया गया. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;