Honeymoon Murder Case: शिलांग पुलिस ने सोनम को फोन करने की दी परमिशन, किस किस को किया कॉल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2834135

Honeymoon Murder Case: शिलांग पुलिस ने सोनम को फोन करने की दी परमिशन, किस किस को किया कॉल

Indore Raja Raghuvanshi Murder: शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी को पुलिस ने हफ्ते में एक बार फोन करने की इजाजत दी. देखिए इस बीच उसने तीन बार कॉल कर किससे बात की

Honeymoon Murder Case: शिलांग पुलिस ने सोनम को फोन करने की दी परमिशन, किस किस को किया कॉल

Sonam Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम शिलांग जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि सोनम को शिलांग पुलिस ने कॉल करने की इजाजत दी है. सोनम हफ्ते में 1बार फोन कर सकती है. अब तक वो जेल से तीन बार कॉल कर चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक सोनम ने अपने परिवार में अपने माता-पिता से बात की. भाई गोविंद के साथ बात की या नहीं ये उसने नहीं बताया. कुछ समय पहले गोविंद ने बहन सोनम से मिलने शिलांग जाने की बात कही थी. हालांकि फिलहाल तक वो गया नहीं है. उसका तर्क है कि पुलिस जांच पूरी होन के बाद वो जाएगा. 

हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट जाएगा परिवार 
सोनम ने अपने परिवार से कॉल पर क्या बात की, इसपर कोई जानकारी नहीं आई है. फोन कॉल्स को लेकर सोनम के परिवार ने भी कोई बात नहीं की है. बता दें राजा हत्याकांड में सोनम के अलावा राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी भी शिलांग जेल में बंद है. इस बीच राजा के परिवार की तरफ से लगातार सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग की जा रही है. राजा का भाई विपिन मेघालय कोर्ट में अर्जी लगाकर आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की मांग करने वाला है. उन्होंने मीडिया को बताया कि अगर हाईकोर्ट में अर्जी नहीं मानी जाएगी तो वो हारेंगे नहीं, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.  उनका कहा है कि सोनम और उसकी गैंग अभी भी कई बातें छुपा रही है. कई पहलुओं पर पुलिस जांच भी नहीं हुई है, इसलिए राज और सोनम का नार्को टेस्ट जरुरी है. 

2 माह बाद भी नहीं मिला मर्डर का मोटिव 
बता दें लगभग दो महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक ये समझ नहीं आया है कि सोनम ने राजा की हत्या क्यों की. दोनों की 11 मई को शादी हुई थी. इसके बाद 20 मई को वो हनीमून के लिए शिलांग गए थे. जहां से पहले तो दोनों को लापता होने का कहानी गढ़ी गई. बाद में राजा का शव खाई से मिला. इसके बाद किसी फिल्मी कहानी की तरह सोनम ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस को सरेंडर कर दिया. तब से कहानी में रोज नए ने किरदार और ट्विस्ट आ रहे हैं, लेकिन मर्डर का मोटिव सामने नहीं आ रहा 

Trending news

;