MP News: बागेश्वर बाबा के बयान के बाद भड़के BJP विधायक, बोले- '...जो तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे',
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2671805

MP News: बागेश्वर बाबा के बयान के बाद भड़के BJP विधायक, बोले- '...जो तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे',

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने औरंगजेब वाले विवाद पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. वहीं, इनके बयान के बाद भाजपा विधायक सपा नेता पर भड़कते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे.

MP News: बागेश्वर बाबा के बयान के बाद भड़के BJP विधायक, बोले- '...जो तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे',

MP Politics: सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान के बाद लगातार सियासत जारी है. इसको लेकर अभी कुछ देर पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने विरोध किया. वहीं, अब मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने भी विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे.

औरंगजेब बाबर अकबर सब लुटेरे थे...
महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी पर बिफरे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा औरंगजेब, बाबर, हुमायूं और अकबर सब लुटेरे थे इन्होंने भारत को लूटने का काम किया. महान तो छत्रपति शिवाजी थे, महान गुरु तेगबहादुर थे, जिन्होंने शीश कटवा लिया, महान गुरु गोविंद सिंह थे, जिनके दो बेटों को दीवारों में चुनवा दिया गया. लेकिन इन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया. महान महाराणा प्रताप थे. यह सब महान थे हैं और रहेंगे. इन्हें सदैव पढ़ा जाता रहेगा.

भोपाल के एक शिक्षा संस्थान में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कल महाराष्ट्र में एक बेवकूफ हमको पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान है. वह औरंगजेब महान कैसे हो सकता है, जिसने गुरु तेग बहादुर का शीश कटवाया था. जिनकी स्मृति में दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारा है. इसी औरंगजेब ने गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों को दीवार में चुनवा दिया था.

औरंगजेब महान कैसे हो सकता?
विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा यह आक्रांत महान कैसे हो सकता है. लाखों हिंदुओं के जनेऊ तुड़वाने वाला, यही लुटेरा औरंगजेब था, यह महान कैसे हो सकता है. महान तो हमारे छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह थे है और सदैव रहेंगे जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. लेकिन इन लुटेरे मुगलों के आगे झुके नहीं.

अबू आजमी ने दी सफाई 
वहीं, सपा नेता अबू आजमी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. अबू आजमी नेकहा है कि किसी महापुरुष के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा, बल्कि केवल कहा था कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था, उसके समय में जीडीपी अच्छी थी.

ये भी पढ़ें- MP News: औरंगजेब को लेकर ये क्या बोल गए बाबा बागेश्वर, एक बार फिर लहराएगा झंडा...!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;