Ujjain Monday Holiday: उज्जैन में सावन के महीने में रविवार की जगह सोमवार को नगरीय क्षेत्र और स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है, जिस पर भोपाल में बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने आ गई है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में सावन के महीने को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है, दरअसल, उज्जैन के कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि सावन के महीने में उज्जैन शहर में रविवार की जगह सोमवार के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी. जिस पर भोपाल में सियासत शुरू हो गई है, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जवाब दिया है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की तरफ से होती बयानबाजी को लेकर मध्य प्रदेश में सावन से पहले ही सियासत गर्माती दिख रही है.
आरिफ मसूद ने कही यह बात
दरअसल, उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार के आदेश पर जब आरिफ मसूद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'महाकाल की सवारी सालों से निकल रही है, सभी वर्गों के लोग स्वागत भी करते हैं, लेकिन ऐसा आदेश पहली बार आया है, अगर किसी दूसरे धर्म के लोग इसी तरह की मांग करेंगे तो क्या वहां भी छुट्टी दी जाएगी, लेकिन यह देश संविधान से चलता है, धर्म विशेष के लिए नहीं. उज्जैन कलेक्टर का यह फैसला बेतुका है, यह केवल मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए दिया गया है.' भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इस बयान के बाद भोपाल की राजनीति गर्माती नजर आई.
ये भी पढ़ेंः MP के किसानों को खुशखबरी, 84.17 करोड़ का कर्जा होगा माफ, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
रामेश्वर शर्मा का पलटवार
वहीं इस मुद्दे पर भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उज्जैन कलेक्टर के इस फैसले को अच्छा बताते हुए कहा 'कलेक्टर यह निर्णय उन बच्चों के लिए बहुत अच्छा है. क्योंकि कांग्रेस नेता पर वोट लेने के लिए महादेव की आरती करने पहुंच जाते हैं और जब वोट मिल जाए तो सवाल खड़े करने लग जाते हैं, मध्य प्रदेश के नेताओं को कहना चाहते हैं कि राम महावीर और देवाधिदेव पर सवाल खड़े ना करें, इन पर सवाल खड़ा करोंगे तो कालों के काल है महाकाल से बच नहीं पाओगे.'
उज्जैन में सोमवार को रहेगी छुट्टी
दरअसल, सावन के महीने में उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकलती है, ऐसे में इस बार उज्जैन कलेक्टर ने सोमवार के दिन स्कूलों की छुट्टी और रविवार के दिन स्कूल लगाने के निर्देश दिए हैं. उज्जैन में 4 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को सोमवार का दिन पड़ेगा, इन सभी दिनों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी रहेगी. जबकि 13 जुलाई, 20 जुलाई, 27 जुलाई और 3 अगस्त और 10 अगस्त के दिन रविवार रहेगा, इस दिन उज्जैन में स्कूल खुले रहेंगे. यह आदेश उज्जैन के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक लागू रहेगा. दरअसल, जिला प्रशासन का कहना है कि बाबा महाकाल की सवारी सोमवार के दिन शाम को निकलती है, इस दिन उज्जैन में बड़ी संख्या में भक्त जुटते हैं, जिससे कई मार्गों पर ट्रैफिक की समस्या होती है और ट्रैफिक डायवर्ट भी रहता है, ऐसे में स्कूली बच्चों को असुविधा न हो इस हिसाब से यह फैसला लिया गया है.
भोपाल और उज्जैन से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP Cabinet Meeting: लाड़ली बहना के लिए खुशखबरी, 12 जुलाई को खाते में आएंगे एक्स्ट्रा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!